अपराध

Hardoi:-किसी नई परंपरा की शुरुआत ना करें एसडीएम

आगाम त्योहार मनाने के समय होने समस्याओं के बारे में जानकारी की

माधौगंज, हरदोई।
थाना परिसर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ सतेंद्र सिंह ने कहा कि सभी लोग आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ लोग त्यौहार मनाए। मुस्लिम धर्म गुरुओं से त्योहार को लेकर किसी समस्या के बारे में जानकारी ली। लोगों ने त्योहार को लेकर कोई समस्या न होने की बात बताई। एसडीएम न्यायिक रमेशचंद्र यादव ने लोगों से कहा कि कोई नई परम्परा शुरू न करें। ईओ को नगर पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। ईओ प्रकाश चन्द्र गोपालन, सतीश कुमार मिश्रा, हबीबुल रहमान, अब्दुल हमीद, अशफाक खान, बरकत अली, मो. वजीर, इदाबक्स, रसीद, पीर मोहम्मद, रमजान, जितेंद्र, आदर्श कनौजिया, रतन लाल, मौलाना सलमान आदि लोग मौजूद रहे।
जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई

हिंदी दैनिक राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार सम्पादक हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला प्रबंध सम्पादक अभिषेक द्विवेदी 9137026483 हमसे जुडने के लिए संपर्क करें