अपराध

नगर परिषद डभौरा मे आउट सोर्स कर्मचारियों का किया जा रहा है शोषण

रीवा डभौरा=पूरा मामला रीवा जिले के नगर परिषद डभौरा का है जहां पर आउट सोर्स कर्मचारियों का भरपूर शोषण किया जा रहा है। आउट सोर्स कर्मचारियों द्वारा बताया जा रहा है कि नगर परिषद डभौरा के इंजीनियर पीयूष सिंह ठेकेदार अमित सिक्योरिटी के ऊपर इतना मेहरबान है की डभौरा नगर परिषद के आउट सोर्स कर्मचारियों की भुगतान राशि (वेतन) उनके खाते में नही डाला जा रहा है बल्कि नगर परिषद के अधिकारी द्वारा आउट सोर्स कर्मचारियों को आधा अधूरा दिया जाता है। जबकि नगर परिषद डभौरा मे विगत एक वर्ष से आउट सोर्स का कार्य अमित सिक्योरिटी द्वारा किया जा रहा है और आज तक न इनका पूरा पी एफ और ना ही ई आई सी दिया जा रहा है। नगर परिषद डभौरा के इंजीनियर , ठेकेदार और अधिकारी आपस में साठ गांठ कर आउट सोर्स कर्मचारियों के साथ छल कर रहे हैं और पूरे नियमों को दर किनार कर हर माह अमित सिक्योरिटी का भुगतान नगर परिषद के अधिकारी खुद कर रहे हैं। आउट सोर्स कर्मचारियों का कहना है कि यह पूरा खेल अमित सिंह और इंजीनियर पीयूष सिंह की पार्टनरशिप के कारण हो रहा है।