अपराध

रीवा:-त्योथर का पुराना खेल बालीबाल, सुविधाओं के अभाव में तोड़ रहा दम

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार

रीवा- जिले के त्योंथर नगर परिषद का सबसे पुराना खेल बालीवाल है। यहां का युवा प्रतिदिन ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने आते हैं, परंतु इनको खेल सामग्री नहीं मुहैया हो पाती है। देश और प्रदेश में यहां के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है। परंतु संसाधनों के अभाव में इनकी प्रतिभा लुप्त होती दिख रही हैं।यदि युवाओं के इस प्रतिभा को जीवंत रखना है तो स्थानीय प्रशासन एवं जिम्मेदारों को खेल के इस प्रतिभा की ओर ध्यान देना होगा, अभ्यास करने वाले युवाओं को खेल सामग्री और संसाधन यदि सही समय से उपलब्ध करवाए जाए तो भविष्य में त्योंथर वॉलीबॉल का एक नया केंद्र बन सकता है और यहाँ की युवाओं की प्रतिभा को भी जीवंत रखा जा सकता है। अब देखना यह है कि सरकार इस विषय पर कब ध्यान देगी? कब युवाओं को संसाधन मिलेंगे और कब प्रतिभाओं को मिलेंगे पंख।

तहसील ब्यूरो चीफ कमलेश शुक्ला की रिपोर्ट