फतेहपुर में अगस्त महीने में हुई तीन चोरी की घटनाओं के आरोपी हिस्ट्रीशीटर आफताब को रविवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में घायल होने...
फतेहपुर। अगस्त महीने में हथगाम, धाता और खखरेरू थाना में दर्ज हुए चोरी के तीन मामलों में पुलिस को जिस शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश हाकिमपुर खंतवा के आफताब की तलाश थी, उसे रविवार देर रात उक्त तीनों थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हकीमपुर खंतवा तिराहे से करीब घेर लिया। घिर जाने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश पुलिस फायरिंग में घायल हुआ, जिसे पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा इलाज और फिर गिरफ्तारी की कार्रवाई की। छः अगस्त की रात धाता थाना के शाहपुर चर्की निवासी राजेंद्र सिंह के घर का ताला तोड़कर नगदी जेवर सहित लाखों की चोरी हुई थी। इसी तरह हथगाम थाना के रायमुआरी में कमालुद्दीन के घर दो अगस्त की रात सेंधमारी कर चोरों ने 80 हजार की नगदी सहित लाखों का सामान पार हुआ था। हाल ही में 16 अगस्त की रात धाता में मंझनपुर रक्षपाल मार्ग पर बने एक स्कूल के पास सामुदायिक शौचालय की छत से 335 वाट के सोलर पैनल चोरी हुए थे। तीनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया था। शातिरों की तलाश में जुटी थी। जांच में आफताब का नाम प्रकाश में आया। रविवार देर रात उसके गांव से भाग जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान गांव के पास से चोरी के सोलर पैनल और नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया आरोपी कुख्यात चोर है। खखरेरु थाने का हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ चोरी, लूट आदि के कुल 24 मुकदमें दर्ज हैं। वर्तमान में चोरी के तीन मामलों में वांछित था। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।