राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
संवाददाता जीतू शुक्ला
खखरेरु फतेहपुर विकासखंड विजयीपुर के अंतर्गत कनपुरवा पावर हाउस लगातार विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं में काफी रोष है जो कि सरकार द्वारा 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली देने का आदेश किया गया वहीं कनपुरवा पावर हाउस में मात्र 5 घंटे आपूर्ति किया जाता है जेई आदित्य त्रिपाठी ने बताया रसूलपुर सानी पावर हाउस से पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती क्योंकि चार फीडर एक साथ चलने के कारण हमारे यहां विद्युत आपूर्ति कम हो जाती है जिससे 2 ,2 फीडर एक साथ चलाए जाते हैं ओवरलोड होने के कारण सभी फीडर नहीं चलाया जा सकते हैं क्योंकि हमारे यहां 13500 घरेलू कनेक्शन है और लगभग 15 00 ट्यूबेल चल रहे हैं वही रतनपुर पावर हाउस की स्वीकृति मिल गई है पावर हाउस बनने पर ओवरलोड कब हो जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली मिल सकेगी वही 33000 की तारे जर्जर होने के कारण आए दिन कट कर गिर जाती हैं जिससे उपभोक्ताओं को समय से बिजली नहीं मिल पाती पावर हाउस में पांच फीडर हैं जो ऐराना विश्व बैंक धाता खखरेरू कोट दो दो फीडर एक साथ चलाए जाते हैं खागा से पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण 2 -2 फीडर एक साथ चलाए जा रहे हैं वही जरजर तार होनेके कारण कहीं ना कहीं तार गिरना सुनिश्चित है जिसके कारण बार-बार ड्रिपिंग करना पड़ता है
आदित्य त्रिपाठी से जर्जर बिल्डिंग के विषय में वार्ता करने पर उन्होंने बताया पावर हाउस में बिल्डिंग ना होने के कारण कोई कर्मचारी रात में नहीं रुकता है इस विषय में हमने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और सर्वे भी हो गया परंतु आज तक इस विषय में उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित नहीं हुआ है पावर हाउस के बिल्डिंग से लगभग 40 45 वर्ष पुरानी है मात्र एक कमरा कंप्यूटर के लिए मौजूद है आवास ना होने के कारण कोई भी कर्मचारी रात नहीं रुकता है तथा पावर हाउस में बाउंड्री चौकीदार की समस्या पूर्व से बनी हुई है इस विषय में भी कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया परंतु आज तक ध्यान नहीं दिया गया है दूसरी ओर क्षेत्रीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से कई बार पावर हाउस की शिकायत किया गया परंतु जर्जर तार व ओवरलोडिंग की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया जिसका खामियाजा पावर हाउस में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी को भोगना पड़ रहा है