अपराध

Chitrkut:-सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर रूप से हुए घायल

रैपुरा/चित्रकूट- जनपद के रैपुरा थाना अंतर्गत बोड़ी पोखरी से सरैया मार्ग पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसमे एक औरत की मौके पर ही मौत हो गई एवं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए, घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया।

आपको बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरावल माफी गांव की निवासी बिजरनिया देवी पत्नी कल्लू यादव उम्र 70 वर्ष अपने नाती रामसेवक पुत्र विनोद यादव के साथ माराचंद्रा से निमंत्रण कर वापस अपने गांव राजापुर थाना अंतर्गत सिरावल माफी आ रहे थे कि बोडीपोखरी से सरैया की तरफ जा रहे तेज गति से ट्रक ने सामने से मोटरसाइकिल सवार को कुचलते हुए भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुची राजापुर पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए भाग रहे ट्रक को ड्राइवर समेत पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर बिजरनिया देवी पत्नी कल्लू यादव की हुई मौत, मृतक का पंचनामा कर उसको मर्चरी हाउस भेज कर घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल रवाना किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट सुनील पाण्डेय चित्रकूट

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार सम्पादक हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला, प्रबंध सम्पादक अभिषेक द्विवेदी मोबाइल नंबर:- 9137026483