अपराध

Fatehpur:-घोटाले की खबर को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत में बने बारात घर का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

अधिकारियों को जांच के दौरान भुगतान से अधिक मौके पर मिला काम

बृजेंद्र कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ फतेहपुर

*फतेहपुर/विजयीपुर* गुरुवल ग्राम पंचायत के नेवाज पुर में बाउंड्री वॉल के घोटाले की खबर की पड़ताल करने पहुंचे अधिकारियों को भुगतान से अधिक मौके पर काम मिला
क्षेत्र के नेवाज पुर मजरे गुरुवल ग्राम पंचायत के बरात घर में लगभग छह लाख की लागत से बाउंड्री वाल का निर्माण हो रहा है जिसमें ग्रामीणों ने घोटाले का अंदेशा जताया तो अखबार की सुर्खियां बनी जिस पर शुक्रवार को एडीओ आईएसबी धनराज जे ई एम आई शिव बहादुर सिंह ने मौके पर जाकर मामले की जांच की जहां भुगतान से अधिक काम पाया गया बाउंड्री में तीन तरफ निर्माण कार्य पूरा हो गया एक तरफ गेट लगाने के लिए वह मटेरियल अंदर लाने के लिए बीम के ऊपर निर्माण अधूरा था पूरी बाउंड्री में चारों तरफ मजबूत बीम पड़ी थी जहां लगभग छह लाख के एस्टीमेट में दो लाख के आसपास भुगतान हो चुका था मौके पर 200000 से अधिक का काम मिला है जांच अधिकारी एडीओ आईएसबी धनराज ने बताया मौके पर भुगतान से अधिक काम मिला 600000 के एस्टीमेट में दो लाख के आसपास भुगतान हुआ है काम की गुणवत्ता ठीक है