कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहा स्थित बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे चोरों की साजिश उस वक़्त नाकाम हो गई जब जागरूक नागरिकों ने घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को दे दी। पुलिस भी बिना देरी किए हुए घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को मौके पर देख चोरों के होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन चोर मौके से फरार हो गए, लेकिन पहुंची पुलिस को मौके वारदात से गैस कटर सहित अन्य वस्तुएं बरामद किया, चोर चोरी करने में अपने सहयोग के लिए साथ लाए थे। पुलिस ने बरामद वस्तुओं को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सराय अकिल थाना क्षेत्र फकीराबाद में बडौदा गामीण बैक शाखा है। गुरुवार की शाम बैंक बंद होने के बाद शातिर चोरों ने बैंकों को खाली करने की नियत से साजिश तैयार की मौके पर वह गैस कटर के साथ अन्य सामग्री लेकर पहुंच गए थे कि वह गैस कटर से बैंक की अंदर से लगाकर केस को पार कर ले जाएंगे लेकिन मौके पर संदिग्ध स्थिति देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दे दी घटना की जानकारी सुनते हैं पुलिस के होश उड़ गए आनन फानन इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के घटनास्थल भागी अपने सामान को छोड़कर फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस सामग्री को अपने कब्जे में लेकर छानबीन जुट गई है जुट गई है। नागरिकों और पुलिस की सक्रियता से इलाके में आज एक बड़ी घटना होते होते रह गई।।