मिश्रित सीतापुर/ कोतवाली मिश्रित में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात राकेश कुमार सिंह का सिधौली कोतवाली स्थानान्तरण हो जाने के कारण आज कोतवाली परिसर में विदाई समांरोह का आयोजन किया गया। आयोजित विदाई समांरोह में बड़ी संख्या में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रधान , बीडीसी , भाजपा कार्यकर्ता , मीडिया प्रतिनिधि , पुलिस बल व गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर कोतवाल राकेश कुमार सिंह के कार्यकाल की प्रशंसा की । तथा माल्यार्पण करके अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर नम आंखों से भावपूर्ण विदाई दी । इस मौके पर कोतवाली में नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक अवध कुमार सिंह सेंगर का स्वागत समांरोह भी सम्पन्न हुआ । स्वागत समांरोह में उपस्थित लोगों ने नवनियुक्त कोतवाल का माल्यार्पण कर उनका इस महर्षि दधीचि धरती पर स्वागत किया गया । इस अवसर पर प्रधान लोक नाथ मौर्य , राजू सिंह , ब्यापार मंडल अध्यक्ष हरि प्रसाद वर्मा , प्रधान रामकिशोर वर्मा बड़कन्ने , राजन मिश्रा , ब्यापारी कन्हैया गुप्ता , अजय शुक्ला, चंद्रभगवान विद्यालय प्रवंधक रिंटू सिंह , ब्यापारी प्रशांत वैश्य , भाजपा मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्र , पूर्व प्रधान श्यामू मिश्रा , अंकित शुक्ला , प्रदीप गुप्ता , ग्रामीण पत्रकार ऐशोशिएसन के जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा , पत्रकार जावेद कासिम , नीरज यादव , गौरव सिंह , विजय यादव , कौशलेन्द्र त्रिपाठी , श्रवण कुमार मिश्र , चंद्रशेखर तिवारी , शुभम शुक्ला , अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के उपाध्यक्ष धीरज मिश्रा आदि सैकड़ो लोगों ने नम आंखो से विदाई दी ।