अपराध

नगर पालिका द्वारा गंदे पानी की सप्लाई, जनता के स्वास्थ्य से साथ खिलवाड़

नगर पालिका द्वारा गंदे पानी की सप्लाई, जनता के स्वास्थ्य से साथ खिलवाड़

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद
महेन्द्र शुक्ला कोरिया ब्यूरो

मनेंद्रगढ़। जल ही जीवन है लेकीन इस जीवन में दूषित जल, जीवन को नष्ट करने में काफी कारगर है। हम बात कर रहे है नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के शहरी क्षेत्रों में पीने का गन्दा पानी का सप्लाई विगत कई महीनों से निरन्तर जारी है। जिसको लेकर परिषद् के बैठक में भी काफी हंगामा हो चुका है। नियमता पानी सप्लाई के पूर्व लैब में पानी की जांच उसकी गुणवत्ता एवम् सप्लाई के पूर्व क्लोरिन, एलम, एवम् ब्लीचिंग पाउडर को एक निश्चित अनुपात में मिलाना होता है लेकिन पानी में दवाईयों का कोई सुनिचित आंकड़ा नही है और न ही पानी सप्लाई करने वाले पम्प ड्राइवर प्रशिक्षण प्राप्त है नपा. द्वारा सप्लाई पानी का स्वाद इतना खारा है की एक घूंट गला से उतरना भी मुश्किल हो जाता है। पीने वालों बर्तनों में स्थिति तो ऐसी है की जिन बर्तनों में पानी रखा जाता है उन बर्तनों के तल में मोटी गाद बैठ जाती है अगर यह पानी निरंतर प्रयोग में लाया जाए तो मानव स्वास्थ्य खराब करने के साथ लीवर और किडनी के साथ कई बीमारियों को जन्म दे देगा

दूसरे शब्दों में कहा जाए तो मनेंद्रगढ़ के जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रही है और जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा ।