ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। क्राइम टीम पूर्वी व थाना आशियाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 0325/2024 धारा 304 बीएनएस से सम्बन्धित 02 शातिर स्नैचर/अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया सक्षिप्त विवरण-
वादिनी श्रीमती अंजू सिंह पत्नी धर्मराज सिंह निवासी ग्राम हेमपुर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर हाल पता एलडीए कालोनी सेक्टर ए थाना आशियाना लखनऊ के साथ अपने घर से नावॉर्ड बैंक जाते समय अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्तों द्वारा वादिनी के गले से चेन छीन लेने के सम्बन्ध में घटित घटना को लेकर दिये गये प्रा० पत्र के आधार पर थाना आशियाना, लखनऊ पर दिनांक 02.09.2024 को मु0अ0सं0 0325/2024 धारा 304 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 दयाशंकर यादव के द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियोग उपरोक्त में अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। क्राइम टीम एवं थाना आशियाना पुलिस द्वारा सीसीटीवी फूटेज एवं आईटीएमएस के सहयोग से अभियुक्तगणों को चिन्हित कर आज दिनांक 04.09.2024 को 01-अक्षय कुमार पुत्र रामखिलावन निवासी ग्राम सैयदापुर पोस्ट उतरांवा थाना निगोहां लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष 02-कुलदीप कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी लौंगा खेडा (पाल चक्की के पास ) तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष समय करीब 06.50 बजे गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद चेन (पीली धातु), 01 अदद लॉकेट, 38000/- रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साईकिल (पल्सर) बरामद की गयी। अभियुक्तों से पूछताछ में पूर्व में भी इनके द्वारा थाना गोमतीनगर में दिनांक 21.07.2024 को वादिनी गीता गुप्ता से गले की चेन लूट की घटना व थाना पीजीआई मे दिनांक 24.07.2024 वादिनी सुधा वैश्य की गले की चेन एवं दिनांक 27.08.2024 को मदन गुप्ता की पत्नी से मंगलसूत्र जिसमें लॉकेट लूटने की घटना को स्वीकारा है। उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में क्रमशः थाना गोमतीनगर में मु0अ0सं0- 328/24 थाना पीजीआई में मु0अ0सं0-512/24 व मु0अ0सं0 604/24 पंजीकृत है।