अपराध

फतेहपुर:-पुरस्कार घोषित 25000 रूपए इनामिया बदमाश थाना असोथर पुलिस द्वारा अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया

फतेहपुर असोथर थाना पुलिस द्वारा गैंगेस्टर के अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी थरियाँव महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 05.08.2022 को पुरुष्कार घोषित 25000 रुपये इमानिया बदमाश तौसीफ पुत्र तौफीक निवासी ग्राम पाराहसनपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 22 वर्ष को ग्राम मेडी का पुरवा तिराहे से ग्राम सातोधरमरपुर जाने वाली रोड पर दबिश देकर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव थाना असोथर, फतेहपुर मय हमराह पुलिस बल के द्वारा गिरफ्तार किया गया । उक्त इनामिया बदमाश मु0अ0सं0 - 225/21 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना थरियांव, फतेहपुर का बांछित अभियुक्त है तथा उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 121/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम तौसीफ पुत्र तौफीक निवासी ग्राम पाराहसनपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 22 वर्ष पंजीकृत किया गया ।