ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद
जसराना थाना एका क्षेत्र के ग्राम पंचायत कताना में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी गेहूं की फसल में आग 3 बीघा गेहूं जलकर हुए राख किसानों ने बताया खेत के बीच 11000 विद्युत लाइन की शार्ट सर्किट से संतोष सरनाम सिंह महावीर सिंह आसाराम मिलाप सिंह निखिल के खेतों के बीच से होकर गई है विद्युत लाइन की शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की आग पर काबू आने तक 3 बीघा फसल जल चुकी थी