राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद
रीवा- जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत तहसील परिसर के पास ही आरा मशीन संचालित है जिसे वन विभाग द्वारा 20 घन मीटर का लाइसेंस प्रदान किया गया है किंतु वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। जो सूत्रों द्वारा बताया गया आरा मशीन मालिकों की हो रही है बल्ले बल्ले विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में यह कार्य फलीभूत हो रहा है ऐसे आरा मशीन मालिकों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं होती है। जिससे कहीं न कहीं प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। आरा मशीनों में लकड़ियों का टाल लगा हुआ है। स्टाक रजिस्टर में कोई विवरण नहीं होता है। वन मंडल अधिकारी, जिला एवं क्षेत्र अधिकारी का ध्यान इस ओर क्यों नहीं जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है जैसे वनरक्षक से लेकर जिले के आला अधिकारियों का उन्हें संरक्षण प्राप्त होता है इसलिए कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है और जब भी कार्यवाही भी होती है तो रिजल्ट जीरो ही होता है मध्य प्रदेश शासन प्रतिवर्ष करोड़ों पौधों का रोपण कराती है और वन माफिया वनों का दोहन करते हैं कौन सही है कौन गलत है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे आरा मशीन के लोगो के खिलाफ कार्रवाई कब होगी और जंगलों से लकड़ियों का कटान कब बंद होगा महज एक किलोमीटर की दूरी पर रिजर्व फॉरेस्ट की बन चौकी भी है फिर भी वनों की कटाई पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है।
तहसील ब्यूरो चीफ कमलेश शुक्ला की रिपोर्ट