अपराध

Fatehpur:-जनपद स्तरीय पीस कमेटी की बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण वा आपसी भाईचारे के साथ मनाएं जाने की अपील की गई

फतेहपुर :-जिलाधिकारी श्रुति जी की अध्यक्षता वा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह जी की गरिमामई उपस्थिति में आयोजित की गई बैठक!
बैठक में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने खागा नगर की सराफा बाजार में झूलती हुई बिजली की तारों वा जी. टी.रोड सड़क में बड़े बड़े हो गए गढ्ढों का मामला उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी खागा वा अभिशाषी अभियंता विद्युत को आदेशित करते हुए तत्काल झूलती हुई तारों को वा सड़क के गढ्ढों ठीक करवाने के निर्देश दिए



फतेहपुर कलेक्ट्रेट में स्थिति गांधी सभागार में माननीय जिलाधिकारी महोदय श्रीमती श्रुति जी की अध्यक्षता वा माननीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह जी की अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक हुई, बैठक में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने खागा नगर के सराफा बाजार के झूलती हुई बिजली की तारों का प्रमुखता से मुद्दा उठाया और कहा कि अनेकों बार इस मामले को स्थानीय अधिकारियों से कहा गया पर अभी तक तार उसी प्रकार से झूल रहे हैं,जिनके चलते कोई भी बड़ी दुर्घटना कभी भी घट सकती है,जिस पर जिलाधिकारी ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी वा अभिशाषी अभियंता को निर्देश देते हुए तत्काल इस झूलती हुई तारों को ठीक करवाने के निर्देश दिए,बैठक में जिले भर से आए सभी हिंदू मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं ने भाग लेते हुए आने वाले सभी पर्वों को सकुशल संपन्न करवाने की बात कही।इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय नेता वीरेंद्र पाण्डेय व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष नारायण गुप्त,महामंत्री रिजवान डियर, रामबाबू गुप्ता, शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्त,युवा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव उर्फ सोनू,महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता समाजसेवी,खागा व्यापार मंडल के संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,मौजूद रहें।