पुलिस को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
धाता (फतेहपुर) बैंक आफ बड़ौदा की शाखा धाता में विगत दिनों एक एकाउंट धारक के खाते से बैंक कर्मियों की लापरवाहियों के चलते फर्जी चेक बुक व हस्ताक्षर से पेमेंट निकाल दिया।जिसकी शिकायत एकाउंट धारक ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना अंतर्गत अटेलवा निवासी बाबूलाल पुत्र स्वर्गीय संत राम ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि खागा की शाखा बैंक ऑफ बड़ौदा खाता में अकाउंट धारक है जिसका बचत खाता नंबर 14170 1000 13448 है। और दिनांक 10 फरवरी 2022 को बैंक कर्मचारियों की जालसाजी द्वारा बचत खाते से किसी फर्जी व्यक्ति द्वारा फर्जी चेक से ₹400000 निकाल लिया गया। जिसकी जानकारी खाता धारक 25 फरवरी 2022 को जब पैसा निकालने गया तभी उसकी जानकारी हुई।तो खाताधारक ने बताया कि जिस क्रमांक चेक बुक से पैसा निकाला गया है वह चेक बुक कभी आज तक नहीं प्राप्त हुई है।
रिपोर्ट राममणि पाण्डेय