अपराध

त्योंथर के सोहागी पहाड़ पर बीते दिवस सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत के उपरांत आरटीओ एवं जिला प्रशासन की चली जांच कार्रवाई की खुली पोल

रिपोर्ट दिनेश दिवेदी रीवा- वर्तमान समय में भी बसों के संचालन पर पूरी तरह नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।आखिर क्यों जिले के कलेक्टर एसपी एवं परिवहन विभाग के अधिकारी लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहें और बस संचालक बिखौफ़ हो चुके हैं। एक रूपये पच्चीस पैसे प्रति किमी के हिसाब से रेट निर्धारित होने के बावजूद पक्षीराज बस सर्विस जिसका नम्बर MP18P4887 सहित अन्य वाहनों पर रीवा से चाकघाट का किराया एक सौ पचास रूपये वसूला जा रहा हैं, एवं क्षमता से अधिक सवारियां ढोई जा रही हैं। शनिवार पांच नवम्बर समय 3:30 बजे रीवा से चाकघाट चली पक्षीराज के उक्त बस पर यात्रा कर रहें लोगों ने जब कंडक्टर से बात कराई तो उसने अपना नाम रामखेलावन बताया और वसूले जा रहे पैसे के संबंध में रीवा से चाकघाट की दूरी नहीं बता पाया। यात्रियों का शोषण क्यों हो रहा अथवा अधिकारियों ने अपना रेट फिक्स कर रखा है। अगर अधिकारी पूर्ण ईमानदारी से कार्य कर रहें तो क्यों अव्यवस्था जारी है। बीते दिवस सोहागी पहाड़ सड़क हादसे पर आज तक जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई जबकि आरटीओ चेकपोस्ट से क्षमता से अधिक गाड़ी गुजरी ओर लोग मौत के मुंह में समा गए, ऐसी कई अव्यवस्थाएं है। जिनपर सुधार ना हो पाना संरक्षक की ओर इशारा करता है।