अपराध

Hardoi युवक ने अवैध तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या

माधौगंज। हरदोई
थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा निवासी देवेंद्र कुमार उर्फ बबलू 40 वर्ष पुत्र राम स्वरूप ने मंगलवार की दोपहर को अपने घर मे नाजायज तमंचा से गोली मार कर आत्महत्या कर ली । गोली की आवाज सुनकर परिजनों ने देखा तो बबलू खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला । परिजन सीएचसी माधौगंज ले गए जहाँ पर डॉक्टर पंकज ने मृत घोषित कर दिया । मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है । मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री, पत्नी है । माधौगंज थाना प्रभारी सुब्रावत नारायन तिवारी ने बताया देवेंद्र कुमार उर्फ बबलू ने तमंचे से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली देवेंद्र कुमार उर्फ बबलू मानसिक तनाव में रहता था
जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार सम्पादक देवप्रकाश शुक्ला प्रधान सम्पादक अभिषेक द्विवेदी 9137026483