सान्डी -बाग की रखवाली कर रहे एक युवक का सर कुचल कर कर दी गई हत्या सुबह बाग में ही पड़ा मिला सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस कर रही जांच पड़ताल कस्बे में फैली सनसनी मोहल्ला मुंशीगंज निवासी राम अवतार उर्फ बड़कू 40 वर्षीय पुत्र द्वारिका प्रसाद कश्यप गल्ला मंडी वाली बगिया में बीते 15 दिनों से आम के बाद की रखवाली कर रहा था तथा 1 दर्जन से अधिक बकरी भी चराता था बीते मंगलवार की रात बाग में रहकर खाना बनाकर खा आया बुधवार की सुबह की बुरी तरह से सर कुछ लावा लहूलुहान से सब पड़ा लोगों ने देखा परिजनों को सूचना दी गई सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बालकृष्ण मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल जारी थी मैं कोई भी किसी से रंजिश भी नहीं होना होना बताया गया मृतक के छोटे दो भाई राजाराम उर्फ चीकू बस संतोष हैं जोकि हरियाणाहरियाणा में मजदूरी करते हैं मृतक की एक बहन पुष्पा है जिसकी शादी हो चुकी है मृतक की चाची चंद्र कली का रो रो कर बुरा हाल था कस्बे में दहशत का माहौल व्याप्त घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी किया पारा की बारीकी से निरीक्षण और परिजनों से की पूछताछ क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी बालकृष्ण मिश्राको दिए सख्त से सख्त निर्देश कहा जल्द ही घटना का खुलासा हो और आरोपियों को भेजा जाए जेल वही छोटी बहन पुष्पा ने मृतक के दो शाथी राजीव पुत्र पट्टे मनोज पुत्र मुन्ना पर मारने का आरोप लगाया है बताया कि यह दोनों 15 दिनों से मेरे बड़े भाई के साथ बही बाद में रहते थेऔर भाई शराब पीते थे भाई के साथ कोई पुरानी रंजिश नहीं है
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई