फतेहपुर आगामी 24 मार्च शुरू होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को सुचितापूर्ण, नकलविहीन व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले भर में बनाए गए 113 परीक्षा केंद्रों के लिए इतने ही स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के अलावा तीन जोनल व ग्यारह सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जो परीक्षाओं का जायजा लेते रहेंगे। हाईस्कूल व इंटर के 62925 परीक्षार्थी परीक्षा में इस बार सम्मिलित हो रहे हैं।
बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न कराए जाने के लिए सोमवार को विकास भवन के सभागार में जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों व परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्या तथा केंद्र व्यवस्थापकों के साथ जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा 24 मार्च से प्रारम्भ होकर 12 अप्रैल तक संचालित होगी। इसके लिए जनपद में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 113 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्र में पर्याप्त फर्नीचर, शौचालय, पार्किंग, विद्युत, पेयजल आदि की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु बनाए गए परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों, प्रधानाचार्या एवं प्रबंधकों को परीक्षा कक्ष में प्रकाश, बैठने, पीने के पानी एवं साफ सफाई के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। साथ ही परीक्षा केंद्र पर स्थापित समस्त शौचालय को दुरस्त करते हुए साफ-सफाई कराने एवं परीक्षा के दौरान नियमित रूप से दो से तीन बार साफ सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त परीक्षा केंद्र प्रभारियों से कहा कि परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता एवं इंटरनेट कंक्टिविटी जांच के करने निर्देश दिए। जिससे कि कंट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा कक्ष की निगरानी की जा सके। कन्ट्रोल रूम का मोबाइल न0 6307454792 है। उन्होने कहा कि यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान नकल कराने अथवा किसी भी छात्र/छात्रा के स्थान पर कोई अन्य परीक्षार्थी पेपर देते हुए पाया जाता है तो संबंधित परीक्षा केन्द्र के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए सम्बन्धित पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर तैनात कोई भी कर्मचारी मोबाइल लेकर नहीं आएगा यदि जांच के दौरान ऐसा पाया जाता है तो संबंधित तथा परीक्षा केंद्र प्रभारी के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हेतु जितने कक्षों की आवश्यकता है उतने कक्षों को खोलें तथा शेष कक्षों को सील कराना सुनिश्चित करें, यदि कोई भी कक्षा अनावश्यक रूप से खुला पाया गया तो भी संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही जाएगी। परीक्षा समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक परीक्षा कक्ष की उत्तर पुस्तिकाओं को तत्काल परीक्षा कक्ष में ही लिफाफे के अंदर रखते हुए सील करने की कार्यवाही की जाए। इसमें यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जाएगी। उन्होंने परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए सजगता बनाये एवं प्रभावी कदम उठाने के कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लें। प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों में ट्रिपल लॉक आलमीरा में कड़ी सुरक्षा के बीच रखे गए हैं। स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, वाहय केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में ही लाकर्स खोले जाएं। ट्रिपल लॉक की चाबी स्टेटिक मजिस्ट्रेट वाहय केन्द्र व्यस्थापक से प्राप्त कर लें। प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें कि परीक्षा केन्द्र पर कोई भी छात्र-छात्रा परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का कतई प्रयोग न कर सके। इसके लिए कडी निगरानी की जाये। यदि अधिकारी/कार्मिक को अवकाश जाना है तो लिखित में अवकाश स्वीकृति कराने के उपरांत ही छोड़े। कक्ष निरीक्षक को बिना आईडी कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा परिसर के अन्दर परीक्षार्थी को पाठ्यसामग्री नहीं ले जाने हेतु परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर ही परिक्षार्थियों की तलाशी सुनिश्चित की जाए। छात्राओं की तलाशी महिला अध्यापिकाओं के द्वारा ही लिये जाने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा छात्राओं के परीक्षा केन्द्र पर महिला पुलिस की भी तैनाती की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि वर्ष-2022 में हाईस्कूल के 34305 एवं इंटरमीडिएट के 28620 कुल 62925 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्य, बिंदकी अवधेश कुमार निगम, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, अपर उप जिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर, जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केंद्रों के समस्त प्राधानाचार्य, केन्द्र व्यवास्थापक सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
रिपोर्ट जीतू शुक्ला
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार के सम्पादक हिंदू देव प्रकाश शुक्ला
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार के प्रबंध संपादक अभिषेक द्विवेदी
9137026483