शिक्षा

Sitapur:-डिप्टी कमांडेंट ने किया औचक निरीक्षण

ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर धीरज मिश्रा राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद

मिश्रिख /सीतापुर विकास खंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत बर्मी में वृक्षारोपण करने पहुंचे डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड लखनऊ रणजीत सिंह, मंडलीय कमांडेंट लखनऊ घनश्याम चतुर्वेदी ने अमृत सरोवर पर आम वृक्षारोपण किया एवं गौशाला बाल्मीकि वाटिका एवं ग्राम की गलियों को देखा। गांव की सुंदरता को देखकर उन्होंने प्रशंसा करते हुए रोजगार सेवक अमित कश्यप की प्रशंसा की उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जन्मदिन सेवा पकवाड़ा के रूप में मनाने का निश्चय किया है ।राष्ट्र के नागरिक स्वास्थ्य स्वस्थ रहें सुखी रहें पर्यावरण के रूप में जल संचयन की कार्यप्रणाली तैयार करने के भी निर्देश हम लोगों को मिले हैं। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए अमृत सरोवर की जल निकासी आदि का भी निरीक्षण किया ।उन्होंने जन शिक्षण के उपाय के बारे में बताया कि फसलों की सिंचाई क्यारी बनाकर करें सिंचाई की नालियों को पक्का करें बागवानी के सिंचाई हेतु विभिन्न फसलों में त्रिफला विधि अपनाएं बगीचों में पानी सुबह ही दें जिससे वाष्पीकरण से होने वाला नुकसान कम किया जा सके ।जल की कमी वाले क्षेत्रों में ऐसी फसलें बोए जिसमें कम पानी की आवश्यकता हो ।इस मौके पर प्रधान आरती देवी ,अशोक कुमार सिंह, अमित कश्यप आदि जनपद अधिकारी उपस्थित रहे।