शिक्षा

विद्यालय में घूंट घूंट पानी के लिए तरस रहे नौनिहाल वर्षों से जमा दूषित पानी फैला रहा बीमारियां

फतेहपुर। विजयीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिकौरा विद्यालय का हाल बहुत ही दयनीय है। विद्यालय परिसर में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। विद्यालय की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त पड़ी हैं। महीनो से पेयजल व्यवस्था हैंडपंप धवस्त पड़ा है। जिससे स्कूली बच्चों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि नौनिहाल स्कूली बच्चे घर से अपने साथ पेयजल की व्यवस्था करके जाते हैं। विद्यालय परिसर पर बने शौचालयों में महीनो से ताले लटक रहे हैं। जिससे नौनिहाल बच्चों को परिसर के बाहर क्रिया के लिए जाना पड़ता है। विद्यालय परिसर के बदहाली का आलम यह है कि परिसर के अंदर तालाब नुमा बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिममे वर्षों से सड़ा गला पानी एकत्रित है। जो सड सडकर अनेक प्रकार की बीमारियों का जन्म दे रहा है। ऐसी अवस्थाओं के बीच नौनिहाल बच्चों का शिक्षा ग्रहण करना बहुत मुश्किल पड़ रहा है। विद्यालय परिसर पर बाउंड्री वाल ना होने की वजह से जंगली जानवरों के खतरे के साथ परिसर पर आए दिन गंदगी फैलाते रहते हैं। जिस विद्यालय परिसर की हालात और ही बदहाल है। मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय की जांच की जाएगी साथ ही अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।।