शिक्षा

लिपिकीय कार्य कर रहा शिक्षक, विधार्थियों का भविष्य चौपट

रीवा:: रीवा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ी के संकुल प्राचार्य रामनारायण सिंह का मनमानी पूर्ण रवैया के चलते विद्यार्थियों का भविष्य चौपट हो रहा है बताया जा रहा है कि शिक्षक देवराज कोरी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोदकला में पदस्थ हैं विधालय समय में ही संकुल गढ़ी में लिपिकीय कार्य कर रहा है और संकुल प्राचार्य रामनारायण सिंह खुद शिक्षक देवराज कोरी को शिक्षण कार्य करने से रोक रहे हैं जो इस बात की पुष्टि करता है कि शिक्षक देवराज कोरी को शिक्षण कार्य से मुक्त कर लिपिकीय कार्य कराया जा रहा है संकुल प्राचार्य नहीं चाहते कि नौनिहालों के भविष्य में सुधार हो क्योंकि संकुल प्राचार्य रामनारायण सिंह का नौनिहालों के भविष्य से लगता है कोई लेना देना ही नहीं है अभिभावकों ने बताया कि उक्त शिक्षक को मुक्त करने की मौखिक रूप से संकुल प्राचार्य से कई बार निवेदन किया गया लेकिन निवेदन का कोई असर नहीं पड़ा क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनों ने जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी रीवा से मांग किए हैं कि शिक्षक देवराज कोरी को लिपिक कार्य से मुक्त कराके शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोंदकला नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए शिक्षण कार्य करने के लिए भेजा जाय।