लखनऊ। श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेन्ट, लखनऊ द्वारा चार दिनों तक चलने वाले 'सिलवर जुबली' के दूसरे दिन के भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान के अधिशाषी निदेशक व संस्थापक ई० पंकज अग्रवाल जी, संस्थान की अतिरिक्त अधिशाषी निदेशिका एवं सह-संस्थापिका इं० पूजा अग्रवाल जी, संस्थान की सलाहकार सुश्री आरुषि अग्रवाल जी, संस्थान के निदेशक प्रो० (डा०) भावेश कुमार चौहान, उप निदेशक (शैक्षणिक) डा० अतुल कान्त पीयूष, प्रधानाचार्य डा० बॉबी डब्लू लॉयल इस अवसर पर कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सभी का उत्साहवर्धन किया।
आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षणं महाभारत नाट्य मंचन, स्वरांजलि, वाइब 1 ट्राइब, फ्लैशी फीट, डी.जे. नाइट आदि थे।
उक्त कार्यक्रम में संस्थान के डा० फिरोज अहमद, डा० इन्दु प्रभा सिंह, डा० एस० अली, डा० शैलेश टंडन, सांस्कृतिक सचिव इं० मयंक कुमार आदि उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।