साला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम तथा रिटायरमेंट श्याम बिहारी शिक्षकों की समारोह कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शिव भजन सिंह मरावी रहे ग्राम पंचायत हरिहरपुर हाई स्कूल साला प्रवेश शाला उत्सव कार्यक्रम में बच्चों को माला मिठाई खाकर शाला प्रवेश किया गया श्याम बिहारी प्रधान पाठक को विदाई भी संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने कहा हम सब धरती मां के पुत्र हैं हमारा काम हमारा कर्म ही प्रधान है जैसे आज हमारे शिक्षक स्कूल से जरूर ही घर गए हैं पर उनका सामाजिक कार्य या किसी भी सर्वजनिक कार्य में उतना ही जिम्मेदारी उनको बड़े रहेगा आप सभी को इतना दिन से शिक्षक सभी बालक बालिकाओं को बहुत शानदार उन्होंने शिक्षा प्रदान सभी को बांटे आवाज हमें दुख भी लगता है कि आज हमारे स्कूल में क्लास में हमारे श्याम बिहारी सर नहीं आएंगे लेकिन क्या करें यह परंपरा है एक दिन जो आया है वह निश्चित रूप से जाएगा कुछ लेकर आए हैं नहीं कुछ लिख जाएंगे इसलिए वह गुरु थे चेला कितने बन गए हैं और वह आगे भी रहेंगे आते ही रहेंगे साला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सिंह भजन सिंह मरावी ने कहा हम सब आप देश के बच्चों जरूर हो आज लेकिन भविष्य में आप हमारे देश के धरोहर हैं देश के भविष्य इसी स्कूल से पढ़कर बच्चे बॉर्डर में रक्षा करेंगे इसी स्कूल से पढ़कर बच्चे आईएएस ऑफिसर बनेंगे इसी स्कूल से पढ़कर कलेक्टर एसपी से लेकर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री से लेकर सांसद विधायक बनेंगे लेकिन जिस काम के लिए आप आते हो उस काम को बड़ी माल लगन से लग जाओ तो मंजिल पाने के लिए कोई दूर नहीं है इस प्रकार का संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि किया क्या है क्या बनोगे ऐसा एक भाव रखना चाहिए ताकि हमारे सोच को ऊंचाई की ओर ले जा सके इसी शुभकामना मैं समस्त हमारे बालक बालिकाओं को देता हूं कि आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो बाबा भोलेनाथ आप लोगों के ऊपर रक्षा करेंगे माता रानी समस्त गांव के युवा नौजवान साथी आप सबको सावन के महीने में पहला सोमवार के शुभ अवसर पर बहुत-बहुत बधाई शुभकामना इस दौरान आदिवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सेवादल के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विधानसभा आईटी सेल की विधानसभा अध्यक्ष श्री हरि कुशवाहा बीपी गुप्ता करमचंद गुप्ता तारा सरपंच चंदन गुप्ता ज्योति बीडीसी श्याम बिहारी जोधपुर भोपाल राजाराम रामबली जय सिंह हेमंत खान अचार्य रामधन रजवाड़े तथा समस्त युवा नौजवान हमारे छात्र छात्राएं एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे