संवाददाता रियासत अली
सीतापुर! योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे सिर्फ मौलवी बन कर न रह जाएं बल्कि वो डॉक्टर वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग बनें ताकि देश और तरक़्क़ी करे साथ ही हमारा नाम भी रोशन करें उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद अपने एक दिवसीय भ्रमण पर सीतापुर जनपद पधारे और सीतापुर के चार एडेड सहायता प्राप्त और एक मान्यता प्राप्त मदरसे में शिक्षा की गुणवत्ता की जांच के लिए पहुंचे जहां वे सीधे बच्चों से रूबरू हुए और शिक्षा का स्तर क्या है इसकी विस्तृत जानकारी स्वयं प्राप्त की सबसे पहले सहायता प्राप्त सीतापुर नगर के मदरसा आलिया मिल्लिया मिल्लत ,मदरसा अरबिया इस्लामिया आलमनगर,उसके बाद खैराबाद के मदरसा इशातुलु उलूम में बच्चों से मिले और उनसे शिक्षा की गुणवत्ता की पूरी जानकारी हासिल की और कुछ हिदायतें भी प्रबंधन को दी उक्त मदरसों में आपकी गुलपोशी की गई उसके बाद कस्बे के ही उच्च आलिया की स्थाई मान्यता प्राप्त मदरसा अल्लामा फजले हक़ खैराबादी मेमोरियल कालेज खैराबाद का भौतिक निरीक्षण किया इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से वार्ता की कभी उनसे विषय के बारे में पूछते कभी अल्लामा फ़ज़ल ए हक़ तो कभी सरकार की उपलब्धियों को जानने की कोशिश करते रहे अल्लामा के सभी बच्चों ने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जिससे अध्यक्ष महोदय ने अल्लामा के सभी शिक्षकों बच्चों और प्रबंधन को मुबारकबाद दी और कहा कि अगर ऐसे ही मदरसों में पढ़ाई का स्तर ऊंचा रखा जाए तो एक दिन हमारे सभी मदरसों से पढ़ कर निकलने वाले बच्चे देश के हर कोने कोने में जाकर तरक्की की राहों को पार करेंगे इसी अवसर पर मदरसा संस्थापक क़ाज़िम हुसैन और उनके सहयोगी कारी इस्लाम अहमद आरफ़ी,प्रधानाचार्य एहतिशाम आलम ने गुलपोशी करके अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया इस अवसर पर अध्यक्ष डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद के साथ ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार, वरिष्ठ निरीक्षक वक़्फ़ सुनील कुमार, कंप्यूटर सहायक शानू और अध्यक्ष महोदय के सहायक इमरान अहमद उपस्थित थे इसके सिधौली मनवा में मदरसा जामिया इस्लामिया रहमानिया गोधना में शैक्षिक वातावरण को देखा तथा बच्चों से मुलाक़ात भी की उनसे बातें भी की तथा वृक्षारोपण भी किया वहां पर भी मालार्पण करके आपका स्वागत किया गया
सभी मदरसों में शिक्षा के स्तर की जानकारी प्राप्त करने के बाद मदरसों में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करके शासन से दी जाने वाली सुविधाओं और आगे आने वाले समय में क्या क़दम उठाना है इसकी पूरी जानकारी दी बच्चों से कहा कि आप अच्छी से अच्छी शिक्षा हासिल करें और अपने भविष्य को संवारे क्योंकि आपही देश की रीढ़ की हड्डी हो और मौजूद अफसरान की भी तारीफ़ करते हुए कहा कि बहुत अच्छी तरह से आप लोग जनपद में कार्य करके मदरसों के स्तर को बेहतर बनाने में लगे हैं मै इस बात के लिए इन्हें मुबारकबाद देता हूं और सलाह देता हूं कि और मेहनत करके कार्य करें।अंत में मीडिया को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सरकार की मंशा के अनुसार उक्त मदरसों में कार्य हो रहा है बच्चों को अरबी फारसी उर्दू के साथ आधुनिक विषयों की भी शिक्षा दी जा रही है जिसमें विज्ञान,अंग्रेजी,हिंदी,गणित,सामाजिक विषय की एन सी आर टी की किताबों के द्वारा शिक्षा दी जा रही है यह अच्छे भविष्य की पहचान है।