ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पायनियर मोंटेसरी इंटर कॉलेज की एल्डिको शाखा में सैनिकों के साथ रक्षाबंधन का पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे मेजर जनरल मनोज तिवारी। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर ब्रजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर सोनिया शर्मा, समस्त शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। सौमित्र त्रिपाठी एवं सैनिकों ने अपने उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा में अभिवृद्धि की। कार्यक्रम का प्रारंभ पारंपरिक द्वीप प्रज्वलन से हुआ। मां शारदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। संस्थापक प्रबंधक श्रद्धेय श्री पूरन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा वीर शहीदों के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 7 की दिशा विश्वकर्मा एवं शताक्षी वाजपेई ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष रूप से उल्लेखनीय थे कसौटी जिंदगी की तथा हम रहें या न रहे भारत ये रहना चाहिए ।
प्रबंधक डॉक्टर ब्रजेंद्र सिंह ने सभी को स्मरण कराया कि हमारे सैनिक अत्यधिक प्रतिकूल परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं ।कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले सौमित्र त्रिपाठी ने भी देश की सुरक्षा हेतु आत्मोसर्ग को तैयार रहने वाले सैनिकों का अपने भाषण द्वारा अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि देश सर्वोपरि है और इसकी सुरक्षा करना हर भारतवासी का कर्तव्य है।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सैनिक भाइयों को राखी बांधी तथा मिठाई खिलाई। गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज की एन०सी०सी० की छात्राओं ने भी सैनिकों को राखी बांधी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की राजाजीपुरम शाखा की प्रधानाचार्य गार्गी आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।