शिक्षा

Fatehpur:-75वें स्वतंत्रता दिवस पर विद्यार्थी परिषद ने निकाली 151फिट की तिरंगा यात्रा,गूंजे भारत माता के जयकारे


राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
धाता इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं का रहा विशेष सहयोग

धाता/फतेहपुर: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फतेहपुर जिले की धाता नगर इकाई के द्वारा 151 फिट के तिरंगे के साथ भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।इस तिरंगा यात्रा में धाता इंटर कालेज व विद्यालय के प्रधानाचार्य रामलखन सिंह का विशेष सहयोग रहा।यह तिरंगा यात्रा नगर के धाता इंटर कालेज से प्रारंभ होकर दीप नारायण चौराहा,रावण मैदान,पुरानी बाजार,सूर्यकुंड पक्का तालाब व अन्य प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए सिराथू रोड से आकर पुनः धाता इंटर कालेज में प्रवेश करके वहीं समापन हुआ।इस तिरंगा यात्रा में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय नागरिकों के साथ स्थानीय लोग पर्यटक भी शामिल थे। तिरंगा यात्रा में धाता इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाली गयी भारत माता,विवेकानंद व अन्य महापुरुषो की झांकिया आकर्षण का केंद्र रही।यह तिरंगा यात्रा देश के लिए शहीद हुए वीरों की याद में निकाली गई।151फीट तिरंगा को पूरे सम्मान के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ता व धाता इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने हाथ में उठाकर पूरे नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान डीजे में देश भक्ति के गीत -गाने सुरीले स्वर में सबको सुनाई देते रहे। दीपनारायन चौराहे में ध्वजारोहण व सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन भी किया गया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फतेहपुर जिले के जिला सहसंयोजक अभय राज मिश्र ने बताया कि आज 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के निमित्त इस तिरंगा यात्रा के आयोजन के द्वारा उन शहीदों को याद किया जा रहा है. जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए बलिदान कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हीं की याद में उन्हें याद करने के लिए 151फीट तिरंगा यात्रा निकाली गई है, जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ता व धाता इंटर कालेज के छात्र व छात्राएं शामिल हैं।दीपनारायण चौराहा में समाजसेवी जय प्रकाश केशरवानी व उत्कर्ष जायसवाल के द्वारा छात्रों को जलपान कराया गया।तिरंगा यात्रा में एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आशीष कुमार,जिला संगठन मंत्री अपूर्व भदौरिया की विशेष उपस्थिति रही।तीनो अतिथियों ने शहीदों को नमन करते हुए शहीदों की अमर बलिदानी गाथा सभी छात्र-छात्राओं को बताई।इस तिरंगा यात्रा में धाता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रामलखन सिंह,सतीश सिंह, तपन चौधरी,विनय गुप्ता,कमला प्रसाद यादव सहित समस्त शिक्षक स्टाफ के साथ एबीवीपी के नगर मंत्री वैभव केशरवानी,सहमंत्री देवेश पांडेय,सत्यम केशरवानी,अनूप सिंह,गौरव केशरवानी, अभिषेक सिंह,नितिन सिंह,देवेश त्रिपाठी,मोहम्मद कलीम,उत्कर्ष जायसवाल,शिवम केशरवानी,विनय केशरवानी,भानुप्रताप केशरवानी,सुधीर सिंह,अतुल सिंह, जय प्रकाश केशरवानी व अन्य उपस्थित रहे।