ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की ए पी सेन सभागार में कला संकाय के संकाय अध्यक्ष द्वारा बी ए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का ओरिएंटेशन (अभिमुखीकरण)/इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। स्वागत भाषण में अधिष्ठाता कला संकाय ने कहा कि जो छात्र आज विश्वविद्यालय में अध्ययन करने आ रहे हैं वह हिंदुस्तान की एक अच्छी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिए हैं। यह विश्वविद्यालय 1865 में दो कमरे से शुरू हुआ था और 1920 में इसकी स्थापना हुई। आज 104 साल के बाद यह हिंदुस्तान का एक अच्छा विश्वविद्यालय बन चुका है। इस विश्वविद्यालय की एनआईआरएफ रैंकिंग 97 है। यूजीसी से ए डबल प्लस रैंकिंग प्राप्त है और यू जी सी से ग्रेड 1 का दर्जा प्राप्त है। इसके दो कैंपस हैं, पहला मुख्य केंपस और दूसरा सेकंड कैंपस जो जानकीपुरम में है। जल्दी ही तीसरे कैंपस की स्थापना होगी। पूर्व में स्थापित हमारा मेडिकल फैकल्टी अब मेडिकल विश्वविद्यालय बन चुका है और इंजीनियरिंग फैकेल्टी टेक्निकल विश्वविद्यालय बन चुका है। विश्वविद्यालय में कुल 12 संकाय हैं। यह एक बड़ी संस्था है। आर्ट फैकल्टी में 27 विभाग हैं तथा कई इंस्टिट्यूट है, कुल मिलाकर 32 विभाग हैं। कोई विश्वविद्यालय ऐसा नहीं है जिसकी आज फैकल्टी में 32 विभाग हों। आपके पास अपॉर्चुनिटी बहुत है आप अपनी रुचि के अनुसार अपना अपना भविष्य तैयार करें। आपको अपने विभाग में जाना होगा वहां टीचर से इंट्रोडक्शन करना होगा हमारे विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों को पद्मश्री जैसे सम्मानों से सम्मानित किया गया है। यहां बहुत सुविधा है। पढ़ाई, स्पोर्ट्स आज बहुत सुविधाएं हैं l
लीना जौहरी ने कहा कि मैं जो कुछ भी हूं विश्वविद्यालय की वजह से हूं। जो आपको सपोर्ट चाहिए विश्वविद्यालय आपको देगा। आपका विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने पर स्वागत है। दिस इज ए प्लेस व्हिच यू कैन मेक व्हाट अस वांट। लीना जौहरी ने कहा कि अगर कोई चीज आपके पैरेंट कहते हैं तो अच्छा नहीं लगता है लेकिन जब टीचर गाइड करते हैं तो अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि यदि आप मेहनत करेंगे तो अपना गोल प्राप्त करने में आपको सफलता प्राप्त होगी।
सुधीर मिश्रा जी ने कहा कि आपका इस विश्वविद्यालय में स्वागत है। लखनऊ विश्वविद्यालय वास्तव में विश्व को रिप्रेजेंट करता है। अच्छी बातों को ध्यान दें तथा अगर आप संतुलन बनाकर अपना काम करोगे तो वही पाओगे जो आप चाहते हैं। आपको अपनी टीम सही से बनाना चाहिए क्योंकि जो चाहते हो अगर आपकी टीम सही होगी आपके दोस्त सही होंगे तो आपका बहुत मार्गदर्शन होगा आप जहां पर खड़े हो उसमें वहीं से आपके जीवन की शुरुआत है। इस विश्वविद्यालय में बहुत सुविधाएं हैं अगर आप लोग मेहनत करोगे अपने लक्ष्य को लेकर तो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सुविधा होगी।
आशुतोष पांडे ने कहा यहां आपको अपना पोटेंशियल मिलेगा जितना इंटरेक्शन आप डिफरेंट पर्सन को करोगे उतना ही आपको प्राप्त होगा यहां आपको अपना पैसा ढूंढना है तथा टाइम मैनेजमेंट करना है आपको प्रतिदिन इतनी मेहनत करनी चाहिए जैसे वह आपका लास्ट डे है। आप अपने काम को डिलीट करें तथा टाइम मैनेजमेंट के साथ अपने काम को सुचारू रूप से संपन्न करें। केवल पढ़ने से ही नहीं आप हर एक्टिविटीज में भाग ले। जो लोग आपको लाइफ में अच्छे दिखेंगे उन्होंने टाइम मैनेजमेंट किया होगा। आप अपना गोल निर्धारित करते हुए आगे बढ़े तथा अपनी पर्सनल ग्रोथ पर विशेष ध्यान दें। इसके अतिरिक्त डीएसडब्ल्यू, निदेशक सेंट्रल प्लेसमेंट सेल, एनसीसी एयर विंग एन एन एस समन्वयक ने अपने अपने विभागों के बारे में छात्रों को अवगत कराया। वह किस प्रकार से उन विभागों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
अंत में प्रति कुलपति प्रो मनुका खन्ना ने छात्रों से कहा कि आप लोगों ने विभिन्न विभागों के बारे में जानकारी प्राप्त की इसके अतिरिक्त यहां सांस्कृतिकी भी है जो विभिन्न प्रकार के एक्टिविटीज, योग दिवस से लेकर ब्लड डोनेशन कैंप तक को ऑर्गेनाइज करते हैं। इसके अतिरिक्त यहां आईसीसी भी है विश्वविद्यालय आपकी हर तरह से सहायता करने के लिए तैयार है। आप लोगों को यहां पर कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। अंत में अधिष्ठाता कला संकाय द्वारा वोट ऑफ थैंक्स दिया गया