शिक्षा

आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज लखनऊ की छात्राओं ने अपने वैज्ञानिक मॉडलों द्वारा कराया जीवन की वास्तविकता से परिचय

लखनऊ। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बादशाहनगर लखनऊ की प्रधानाचार्या डॉ ममता किरण राव के उचित मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें समस्त आयु वर्ग की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में डी०आई० ओ० एस० (प्रथम) राकेश कुमार पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि विज्ञान प्रगति अधिकारी (लखनऊ मंडल)डॉ दिनेश कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राधिकृत नियन्त्रक व विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ0दिनेश कुमार ने कहा कि विद्यालयों द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनियों से जहां एक ओर विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि को विकसित करती हैं वहीं दूसरी ओर उनके जीवन की वास्तविकता से परिचय भी करवाती हैं
★उनके द्वारा छात्राओं को विज्ञान के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करने की प्रेरणा दी गयी। इस अवसर पर कक्षा 6-12 तक की छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडलों एवं प्रयोगों का प्रदर्शन कर के प्रतिभा दिखाई। सीनियर संवर्ग में प्रथम स्थान श्रेया चौहान कक्षा 11 विज्ञान वर्ग को विद्युत अपघटन द्वारा विद्युत ऊर्जा मॉडल एवं द्वितीय स्थान वैष्णवी राजपूत तथा रूचि यादव कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्रा को मॉडल कार्बन अवशोषक द्वितीय स्थान के लिए प्राप्त हुआ। जूनियर संवर्ग में प्रथम स्थान शाइस्ता परवीन कक्षा 9 की छात्रा को ओपन हार्ट मॉडल एवं द्वितीय स्थान यशी देवी श्रीवास्तव एवं मोनी पटेल कक्षा 10 को जैव विविधता पार्क के लिए प्राप्त हुआ।साथ में विद्यालय में छात्राओं द्वारा क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं का पुनः उपयोग करते हुए विविध प्रकार की सजावटी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में विद्यालय की अध्यापिका , प्रवक्ता भावना मौर्य, सहायक अध्यापिका अर्चना द्विवेदी,शैफाली जैन ,प्रतिभा पांडेय,डा रेनू मिश्रा, मधुमिता लोहनी, श्रुति अवस्थी, स्वप्निल श्रीवास्तव, शिवानी पांडेय, सीमा सिंह, किरण कनौजिया,भावना जोशी, गीता सिंह, नूतन शर्मा, वन्दना दीक्षित, नीता मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।