शिक्षा

Surajpur :-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बस्ती में हुआ दो दिवसीय स्वास्थ्य नेशनल क्वालिटी मूल्यांकन का आयोजन

सूरजपुर/31 मार्च 2022/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में दो दिवसीय नेशनल क्वालिटी मूल्यांकन का आयोजन हुआ। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 6 पॉइंट लेबर रूम, लेबोरेटरी, आईपीडी, ओपीडी, नेशनल हेल्थ प्रोग्राम, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन का मूल्यांकन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन के लिए नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर द्वारा दो मूल्यांकन अधिकारी डॉ. अरविंद जायसवाल एवं मोहम्मद मुर्तुंजावाली द्वारा किया गया।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो दिवसीय स्वास्थ्य अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण कार्य का मूल्यांकन कर रहे अधिकारियों को सम्मानित किया एवं निरंतर बेहतर स्वास्थ्य सेवा करने प्रोत्साहित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, डीएफओ श्री मनीष कश्यप, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह, डीपीएम डॉ. अनीता पैकरा सहित अन्य स्वास्थ्य अमला उपस्थित थे।

रिपोर्ट अरमान मंसूरी सूरजपुर