खागा फतेहपुर तहसील क्षेत्र के डेडासही गांव स्थित ईश्वरदीन भगवत सिंह महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं के लिए भेजे गए स्मार्ट फोन का वितरण कार्यक्रम मंगलवार को कालेज परिसर में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नगर पंचायत खागा की चेयरमैन गीता सिंह वा नगर पंचायत खखरेरू के चेयरमैन ज्ञान चंद्र केसरवानी रहे। मुख्य अतिथियों के द्वारा कालेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
महाविद्यालय में अध्ययनरत कुल छात्र छात्राओं में 284 को चेयरमैन के द्वारा स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। स्मार्ट फोन पाते ही छात्रों के चेहरों में खुशी नजर आई। चेयरमैन गीता सिंह ने कहा कि सरकार मेधावियों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। ताकि युवा पढ़े और आगे बढ़े। वहीं चेयरमैन ज्ञान चंद्र केसरवानी ने कहा कि सरकार द्वारा आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसीलिए स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। आप सभी स्मार्ट फोन का सही दिशा में उपयोग करें। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक डाक्टर विद्याकांत सिंह, प्राचार्य डाक्टर सुभाष चंद्रा,दिलीप सिंह, मोती लाल सिंह,उपेंद्र सिंह, रावेंद्र सिंह,विकास सिंह,महेंद्र सिंह, राकेश सिंह,संजय केशरवानी,रविराज सिंह,मनीष पांडेय आदि लोग मौजूद रहे ।