शिक्षा

तुरिया पारा में बनेगा सर्व समाज मुक्तिधाम...... नगर पालिका अध्यक्ष ने जनसंपर्क निधि से दी राशि

तुरिया पारा में बनेगा सर्व समाज मुक्तिधाम......
नगर पालिका अध्यक्ष ने जनसंपर्क निधि से दी राशि.....
वार्ड क्रमांक 12, 13 एवं 14 के लोगों को मिलेगी सुविधा....

सुरजपुर नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने मानपुर, बड़कापारा एवम् महुआपारा वासियों की मांग पर अध्यक्ष जनसंपर्क निधि से मुक्तिधाम की चारदीवारी के निर्माण हेतु 36 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 स्थित तुरिया पारा सर्व समाज मुक्तिधाम परिसर में चार दिवारी के निर्माण की मांग लंबे समय से लंबित है अध्यक्ष केके अग्रवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सर्व समाज मुक्तिधाम की चारदीवारी और अन्य सुविधाएं विकसित करने हेतु 20 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 15 व 16 के महुआपारा स्थित मुक्तिधाम की चारदीवारी हेतु 16 लाख रुपए और वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 के बड़कापारा स्थित मुक्तिधाम में चारदीवारी के निर्माण हेतु वांछित राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

तुरिया पारा में सर्व समाज मुक्तिधाम की रखी आधारशिला... कार्य प्रारंभ

वार्ड क्रमांक 13 स्थित मुक्तिधाम के निर्माण से स्थानीय वार्ड वासियों के अलावा वार्ड क्रमांक 12 एवं वार्ड क्रमांक 14 के वार्ड वासियों को भी अंतिम संस्कार के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने विगत दिवस सर्व समाज मुक्तिधाम की आधारशिला रख कर विधिवत पूजा अर्चना की। इस मुक्तिधाम के निर्माण का सीधा लाभ वार्ड क्रमांक 12, 13 एवं 14 के लोगों को मिलेगा। भूमि पूजन उपरांत वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद श्रीमती मंजू गोयल एवं वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद पुष्पलता साहू की उपस्थिति में अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवेश गोयल एवं पार्षद प्रतिनिधि पवन साहू ने पूजा अर्चना कर कार्य प्रारंभ कराया। इस अवसर पर उपयंत्री बसंत जैस्वाल, ठेकेदार महेंद्र सिंह ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि गिरधारी साहू पवन साहू एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।

महुआपारा और बड़कापारा में मुक्तिधाम की चार दिवारी प्रक्रियारत

इस संबंध में नगरपालिका के लोक निर्माण विभाग की प्रभारी मंजू गोयल ने बताया कि तुरिया पारा मुक्तिधाम के टेंडर हो चुके हैं और महुआपारा व बड़कापारा मुक्तिधाम में चारदीवारी निर्माण कार्य की प्रशासनिक प्रक्रिया जारी है। निविदा आमंत्रण उपरांत सफल ठेकेदार से निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा।