शिक्षा

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ ऑनलाइन यूजर ओरियेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ।   बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 21 अगस्त को गौतम बुद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से पियर्सन ई- लाइब्रेरी प्लेटफार्म के ऑनलाइन यूजर ओरियेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के तौर पर पियर्सन ई- लाइब्रेरी प्लेटफार्म के सीनियर अकाउंट रिलेशनशिप मैनेजर श्री सूर्य कुमार कुनिसेटी मौजूद रहें। इसके अतिरिक्त पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. सुनील गोरिया एवं सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. ओ. पी. सैनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को ई- लाइब्रेरी की विशेषताओं एवं कार्यों के बारे में बताया गया। इसी के साथ सभी को इस प्लेटफार्म पर आसानी से शीर्षक ढूंढने एवं ऑफलाइन रीडिंग एप्लिकेशन्स के प्रयोग की भी जानकारी दी।
                    श्री सूर्य कुमार कुनिसेटी ने सभी को पियर्सन ई- लाइब्रेरी प्लेटफार्म के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता एवं शिक्षा सामग्री का प्रकाशक है , जो छात्रों और संकायों द्वारा उपयोग के लिए उपलब्ध है। पियर्सन ई-लाइब्रेरी के अंतर्गत सभी विषयों में शिक्षार्थियों को सशक्त बनाने हेतु व्यापक डिजिटल शिक्षण समाधान उपलब्ध है। इसमें विद्यार्थी अपनी पाठ्यक्रम की पुस्तकों को अपनी सुविधा के अनुसार, कहीं से भी, किसी भी डिवाइस पर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण ,शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।