शिक्षा

आजादी के अमृत महोत्सव पर हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य परिवार काव्य कार्नर झारखंड की ओर से भव्य काव्य संध्या का आयोजन

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद
महेन्द्र शुक्ला कोरिया जैन मंदिर धनबाद में बहुत ही धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ । धनबाद एवं झारखण्ड प्रदेश के गणमान्य कवि-कवयित्रियों ने आजादी के उत्सव का त्योहार में बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। जतिन मंडल
देवघर जो सुर है अपनी रचनाओं से सभी का मन मोह लिया । इसके अलावा आ प्रियदर्शनी पुष्पा जी पटना से
आकर इस अमृत महोत्सव में चार चांद लगा दिए। चार घंटे
तक प्रोग्राम बहुत शानदार ढंग से चला कवि के श्रोता भी
जमे रहे सभी कवियों को खूब वाह वाही मिली ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जैन समाज के प्रतिष्ठित आई एस एम के रिटायर्ड प्रोफेसर चक्रेश जैन जी संजय गोधा
सुशील गोधा पप्पन जैन प्रमोद जैन और श्रेष्ठ राष्ट्रीय कवि
अनन्त महेन्द्र जी जो कार्य क्रम के मुख्य अतिथि थे द्वारा
ताली की गड़गड़ाहट के बीच दीप प्रज्वलित किया गया
इसके बाद जैन समाज की महिलाओं द्वारा सभी कवि कवियत्रियों को तिलक और माला पहना कर स्वागत किया गया और जैन समाज के श्री संजय जी गोधा द्वारा सभी
को जैन प्रतीक चिन्ह का पट्टा पहनाया गया ।
इसके बाद मंच संचालिका आ रिंकू दूबे वैष्णवी और
हमारा प्यारा हिंदुस्तान के संयोजक द्वारा जैन समाज के
सभी पुरष स्त्रियों को और आगुंतक सभी कवियों को
तिरंगा पट्टा बेज और गांधी टोपी पहनाकर कार्यक्रम की
भव्यता और सुंदरता को और भव्य रूप दे दिया ।पूरा
माहौल राष्ट्र भक्ति के रंग में रंग गया । आ रिंकू दूबे वैष्णवी
जी ने मां सरस्वती की वंदना कर मां सरस्वती का आह्वान
किया और हमारा प्यारा हिंदुस्तान की संस्थापिका द्वारा भेजा गया शुभ कामना संदेश संदेश आ रिंकू दूबे वैष्णवी
द्वारा पढ़ा गया । हमारा प्यारा हिंदुस्तान परिवार की
अध्यक्ष जौनपुर की क्षमा पाण्डे मध्य प्रदेश से
डॉ कृष्णा जोशी वेस्ट बंगाल से डा0 रमेन गोस्वामी की
शुभकामना संदेश की ऑडियो को प्रसारित किया गया ।
सभी ने तालियों की करतल ध्वनि से उनके संदेश का
स्वागत किया इसके बाद ओज के धनबाद के कवि श्री
कृष्णदेव यादव जी ने कार्यक्रम को अपनी देश भक्ति
कविता से माहोल को एक दम बदल गया वंदे मातरम की
आवाज चारो ओर गूंजने लगी । इसके बाद एक के बाद
एक कवि आते रहे एक से एक राष्ट्र प्रेम की कविता सुना
तालियां बजवाते रहे । विशिष्ट अतिथि कवि डॉ संगीता नाथ
कविता विकास प्रियदर्शनी पुष्पा मंजू शरण स्नेहा पांडे
जतिन मंडल कृष्णदेव यादव निशा गुप्ता नयन अनन्त महेन्द्र रुद्र अमृत तुषार कश्यप सुधा मिश्रा रिंकू दूबे वैष्णवी निर्दोष जैन लक्ष्य ।सभी ने एक से बढ़कर एक
प्रस्तुति दी । इसके साथ ही निर्दोष जैन लक्ष्य की
तीन पुस्तकों का विमोचन भी समाज के गणमान्य
व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ हमारा प्यारा हिंदुस्तान
आओ प्यार करे दोनो निर्दोष जैन लक्ष्य की अपनी
पुस्तक और एक सांझा संकलन श्रेयांजली का भी
विमोचन हुआ निर्दोष जैन लक्ष्य ने पुस्तक के बारे में
इतना ही बताया कि ये किताब प्यार अखंडता राष्ट्रीय प्रेम
समाज धर्म से प्रेरित होकर लिखी गई है ।तीनो किताबों
की भूमिका डॉ अर्चना श्रेया बैंगलोर जी ने लिखी है
देश में अमन और शांति हो भाईचारा हो बुजुर्गो का
सम्मान हो अहिंसा धर्म का प्रसार हो प्रत्येक व्यक्ति
के दिल में न मंदिर न मस्जिद न चर्च गुरुद्वारा इन सबसे
बढ़कर देश हमारा की भावना हो के उद्देश्य को लेकर
ये पुस्तकें लिखी गई है । और उन्होंने अपनी कविता की
शुरुआत चार पंक्तियों से की
हिंदू और मुसलमान की जान
दिल में बसता हिंदुस्तान
दुनियां झुक झुक करे सलाम
हमारा प्यारा हिंदुस्तान
इसके बाद उन्होंने अपनी कविता जश्न ए आजादी का है
धूम धाम से मनाइए, ईद होली और दशहरा आज मिल
मनाईए । लोगो ने खूब वाह वाही की अंत में समापन
रिंकू दूबे वैष्णवी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया
चार पंक्तियों के द्वारा
चलो प्यार की दुनियां हम बसाए
हम अनेक हैं एक जग को बताए
जश्न ए आजादी धूम धाम से मनाए
शान ए तिरंगा घर घर फहराएं
जय हिंद वंदे वंदे मातरम्
रिंकू दूबे वैष्णवी
निर्दोष जैन लक्ष्य