कौशाम्बी जिले के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में गत माह हुए विभिन्न एक्टिविटीज एवं प्रतियोगिताओं में सैकड़ो बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया।विजेता बच्चो को स्कूल की तरफ से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का यह उद्देश्य रहा है कि बच्चों को खेल-खेल में सिखाएं। बच्चों को विभिन्न एक्टिविटी के द्वारा तथा Learning By Doing के तर्ज पर सीखाने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।स्कूल में प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग क्रियाकलाप जैसे- Semiconductor devices vitamins and proteins sustainable development electrical hazards,digital era,Mathematical quiz,Art and craft,monuments and sites,heritage culture के साथ-साथ personal skill, life skill द्वारा प्रत्येक क्लास के सभी बच्चों के बीच में प्रत्येक शनिवार को एक कंपटीशन कराया जाता है, और उस कंपटीशन में विजेता टीम अथवा विजेता खिलाड़ी को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाता है। स्कूल के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने उनके उत्साह के लिए उनकी विभिन्न क्षेत्र में सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए उन्हें मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्कूल की प्रबंधक ज्योति अभिजीत ने सभी बच्चों को आशीष दिया और उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ाने एवं निश्चित लक्ष्य को प्राप्त करने की सीख दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित चौरसिया ने सभी बच्चों को अपने जीवन में अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करने तथा आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के शिक्षक दीक्षा केसरवानी, दीक्षा गर्ग, आयुषी, रेहान, वेद ,पूजा ,तन्वी ,विजय, विवेक ,मुजम्मिल, रजनी तथा प्रेम एवं अन्य मौजूद रहे