शिक्षा

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार

चित्रकूट :-एसडीएम राजापुर ने बाढ़ प्रभावित तिरहार गांव में पहुंच कर जाना लोगों का हाल
राजापुर तहसील तिरहार क्षेत्र के गांव तीर मऊ बरवा शिव लहापुरवा कैरा का पुरवा खुटहाई का पुरवा टिकरा सिरावल माफी मैं यमुना नदी का कहर इतना ज्यादा प्रभावित कर रहा है कि लोगों के घरों में पानी घुसने लगा किसान की हजारों भी है फसल नष्ट हो गई बाढ़ प्रभावित गांव पहुंचे एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झा और थानाध्यक्ष राजापुर दीपेंद्र कुमार सिंह गांव का दौरा कर जाना लोगों का हाल और एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झा द्वारा नाव की व्यवस्था कराई गई जिससे सुरक्षित दूसरे स्थान पर लोग पहुंच सके और किसान की फसल का नुकसान का मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन लेखपाल प्रदीप कुमार मौके पर मौजूद ।