शिक्षा

चित्रकूट:-माहवारी को पाप न समझो, घर की लक्ष्मी को श्राप न समझो - ममत्व फाउंडेशन

चित्रकूट- जिले मे गांधी जयंती के अवसर पर संस्था के निर्देशक श्री लवकुश सिंह जी एवं क्षेत्रीय प्रबंधक आरके सिंह जी के निर्देशन पर मेरा स्वाभिमान मेरी पहचान के अंतर्गत जनपद के ग्राम सभा खंडेहा में माहवारी जागरूकता एवम स्वच्छता मिशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे हीरालाल वर्मा ने बताया कि गांव की महिलाओं को माहवारी के विषय में जानकारी जागरूक किया गया एवं उन्हें सेनेटरी पैड दे करके उन्हें बताया गया उसकी जानकारी दी गई। हीरालाल वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजीनियर कंचन सिंह गुड़िया देवी,कविता पटेल(ANM), मालती देवी (आशा), गीता तिवारी(समाजसेवी), मीरा भारती (जिला पंचायत सदस्य स्वास्थ्य समिती अध्यक्षा चित्रकूट), लवलेश कुमार,नीलम गुप्ता,मोहित भाई,नीतू देवी, प्रीति चौबे,अंजू देवी(आंगनबाड़ी कार्यकत्री),प्रीति देवी (आशा), अजय वर्मा(अध्यापक),संजय सिंह(युवा समाजसेवी),मोहित भाई(सरदार सेना), हसमत अली, पिंटू मौर्य एवं गांव के काफी सारे बड़े बुजुर्ग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हेतु किया गया महिलाओं को बताया गया कि आप अपने आप को किस प्रकार से सुरक्षित रख सकते हैं कैसे अपने अपने बच्चों को सफाई के बारे में जागरूक रख सकते हैं। ममत्व फाउंडेशन पूरे प्रदेश में इस तरह के कार्यक्रम हमेशा करते रहते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार