शिक्षा

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ७८ वां स्वतंत्रता दिवस

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की ७८ वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर सेठ एम. आर. जयपुरिया , गोयल कैम्पस में गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल ,प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती रीना पाठक ने कक्षा बारहवीं में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले छात्र उस्मान और कक्षा दसवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली अदिति सिंह के साथ मिलकर देश की शान तिरंगे को फहराया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया।छात्रों ने हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों को नमन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न अवसरों जैसे स्वतंत्रता दिवस,शिक्षक दिवस पर कम से कम वाहनों का उपयोग करने का संकल्प लिया गया ।इस पहल के साथ प्रधानाचार्या जी सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।