ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। गोल्डन एरो कैंप 2024
केंद्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ मंडल में चतुर्थ चरण / हीरक पंख (गोल्डन एरो) परीक्षण शिविर 2024 का आज दिनांक 16.8.24 को केंद्रीय विद्यालय आई आई एम, लखनऊ में शुभारंभ हुआ। इसमें लखनऊ मंडल के केंद्रीय विद्यालय के 57 कब एवं 47 बुलबुल भाग लेने जा रहें है। उपायुक्त के वि स लखनऊ व मंडल आयुक्त श्रीमती सोना सेठ एवं सहायक आयुक्त व सहायक मंडल आयुक्त श्री विजय कुमार के निर्देशन में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिविर निदेशक श्री धर्म प्रकाश ने हरित पौध प्रदान कर और लीडर ऑफ कैंप श्री प्रमोद कुमार ने स्कार्फ पहनाकर मुख्य अतिथि श्रीं विजय कुमार, सहायक आयुक्त का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मंडल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री प्रमोद कुमार ए एल टी (स्काउट) ने श्री धर्म प्रकाश का हरित पौध से स्वागत किया एवं मुख्य परीक्षक श्री अंबिका प्रसाद ने स्कार्फ पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्री प्रमोद कुमार एवं श्रीमती वर्षा मालिक , प्री ए एल टी (गाइड) लीडर ऑफ कैंप की भूमिका में रहेंगे। श्री अंबिका प्रसाद एवं श्रीमती नीलम शर्मा मुख्य परीक्षक रहेंगे। स्काउट गाइड प्रार्थना एवं प्रतिज्ञा के साथ ही इस शिविर का आगाज़ हुआ। यह शिविर 16.8.24 से 18.8.24 तक चलेगा । इस शिविर में प्रतिभागियों का लिखित, मौखिक एवं प्रायोगिक स्तर पर परीक्षण होगा, जिसमें मुख्यतः ए पी आर ओ II व III द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के तहत परीक्षा होगी। इसमें उत्तीर्ण प्रतिभागियों को स्वर्ण तीर (गोल्डन एरो) पुरस्कार के लिए नामित किया जाएगा। मुख्य अतिथि एवं शिविर निर्देशक ने प्रतिभागियों को शुभकामनाओं के साथ पूरी तन्यमयता एवं शिद्दत के साथ इस परीक्षण में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।