शिक्षा

जिलाधिकारी ने कछौना के विभिन्न सरकारी कार्यालयों व संस्थानों का किया औचक निरीक्षण

हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना)
औचक निरीक्षणों के क्रम में आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने प्राथमिक विद्यालय कछौना, संविलियन विद्यालय कछौना, विकास खण्ड कार्यालय कछौना व पशु चिकित्सालय कछौना का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों से संवाद किया। संवाद कार्यक्रम में उन्होंने बच्चियों की विभिन्न जिज्ञासाओं को शांत किया। इसके उपरांत उन्होंने नव निर्मित कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास को देखा तथा चहारदीवारी के लिए प्रस्ताव बनाने तथा प्रांगण की सफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय को देखा। कक्षों में कम रोशनी को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई तथा प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। प्रांगण में साफ सफाई ठीक से न होने तथा हाल में परिसर में कराये गए ध्वस्तीकरण का मलवा परिसर से पूरी तरह न हटने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि परिसर में सफाई करायी जाये। सम्पूर्ण परिसर के चारों ओर बाउंड्री बनवाई जाये। भूमि का समतलीकरण कराया जाये ताकि बच्चों के लिए खेल का मैदान उपलब्ध हो सके। उन्होंने परिसर में बने शिक्षण कक्षो के बाहर उनका नाम उल्लिखित कराने तथा कक्षों के सामने के क्षेत्र में इंटरलॉकिंग कराने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय के उपरांत जिलाधिकारी संविलियन विद्यालय पहुंचे। यहाँ उन्होंने बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि पेयज़ल प्लेटफार्म की सफाई कराई जाये तथा पानी की टंकी की मरम्मत करवाकर उसकी नियमित सफाई करायी जाये। पुराने मुख्य द्वार के स्थान पर नया द्वार बनवाया जाये। द्वार के बाहर स्थित दुकान के मालिक को दुकान निर्धारित सीमा में रखने के निर्देश दिए। संविलियन विद्यालय के बाद जिलाधिकारी विकास खण्ड कार्यालय पहुंचे। यह उन्होंने अधिष्ठान कक्ष, मनरेगा कक्ष, आवास योजना कक्ष, स्वच्छ भारत मिशन कक्ष तथा ग्रामीण आजीविका मिशन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। अधिष्ठान कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने उन्होंने दस्तावेजों के बेहतर रख रखाव के निर्देश दिए। मनरेगा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था ठीक न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कक्षों में साफ सफाई करायी जाये। दस्तावेजों का बेहतर रख रखाव किया जाये। आवास योजना पटल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने औचक रूप से कुछ ग्रामों में आवास हेतु प्राप्त आवेदनों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। पात्रों के चयन में शासनादेश का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाये। स्वच्छ भारत मिशन कक्ष के निरीक्षण में उन्होंने पात्रों को व्यक्तिगत शौचालय का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। एनआरएलएम कक्ष के निरीक्षण में उन्होंने कम प्रकाश को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने बीएमएम व समूह की महिलाओं से भी बात की। इसके बाद उन्होंने नये बने सभागार का को देखा जिसमें बड़े स्तर पर हुई टूट फूट को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। इसको ठीक कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पटसेनी देहात के पंचायत घर की ओर तथा आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। गन्दगी को देखकर नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में स्थित सामुदायिक शौचालय को ठीक कराने के निर्देश दिए। अन्त में उन्होंने पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। स्टोर रूम में ज्यादा गन्दगी देखकर उन्होंने कड़ी फटकार लगायी। इस निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपूत, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।