शिक्षा

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार हमें हैं सबकी खबर

गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में मल्लावा के पूर्व अध्यक्ष अजय पाल मुंशी ने गणेश भगवान की पूजा आरती की तथा सभी के लिए कल्याण की कामना की
मल्लावां हरदोई 6 सितंबर भगवंत नगर बाजार में हो रहे गणेश महोत्सव के छठवें दिन के कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका मल्लावा के अध्यक्ष एवं विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले अजय पाल मुंशी ने गणेश युवा समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर गणेश भगवान की पूजा व आरती की इस अवसर पर गणेश युवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण किया तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने गजानंन भगवान से सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की तथा गणेश युवा समिति के सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई दी तथा उन्होंने कहा जब तक मेरी जान में जान है मैं गणेश महोत्सव ऐसे सुंदर कार्यक्रम में अवश्य आता रहूंगा तथा समिति का आर्थिक सहयोग भी करूंगा।मुख्य अतिथि लगभग 3 घंटे तक रुक कर हरदोई से आई म्यूजिक आर्केस्ट्रा पार्टी के द्वारा सुंदर सुंदर झांकी व लघु नाटिका का भरपूर आनंद लिया तथा म्यूजिक पार्टी ‌द्वारा आए हुए कलाकारों व गणेश युवा समिति का उत्साह वर्धन किया इस बार गणेश महोत्सव में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिल रही है कार्यक्रम में मुस्लिम भाई भी अपना तन मन धन से सहयोग दे रहे हैं ।वही युवा समिति के महामंत्री शिवम अग्निहोत्री ने कहा कि 9 सितंबर को गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा नगर में गणेश जी की मूर्ति का भ्रमण गाजे-बाजे के साथ होगा उसके उपरांत विसर्जन मेहंदी घाट पर किया जाएगा अधिक से अधिक नगर व क्षेत्र के गणेश भक्तों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा भक्त गजानन जी के विसर्जन कार्यक्रम में उपस्थित होकर गजानन भगवान को अंतिम विदाई दें इस अवसर पर देवेंद्र विजय, डा अजय राठौर सुगम कटियार, सुजीत सोनी , रिंकू यादव, डॉ राजेंद्र श्रीवास्तव झल्लू ,सुजीत यादव ,सुजीत राठौर ,आशीष सिंह ,संदीप कश्यप ,शिवम अग्निहोत्री, प्रवीण गुप्ता ,गुड्डू सोनी, राजू सोनी, ललित राठौर सहित कई हजार गणेश भक्त उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई