शिक्षा

विद्यार्थियों को सही राह दिखाना एक शिक्षक का कर्तव्य है - एम कुमार

धनबाद : आज शिक्षक दिवस के मौके पर जयप्रकाश नारायण रोड, बस स्टैंड स्थित आईआईटी केंपस कोचिंग संस्थान में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सह शिक्षण एम कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शों पर चलना चाहिए। हर शिक्षक का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वह विद्यार्थियों को उन रास्तों पर चलना सिखाए, जिन पर चलने से उनके जीवन का उत्थान होता है। शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर हम उन सभी शिक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने हमारी जिंदगी को सही दिशा दी है।
गुरु समान दाता नहीं, याचक सीष समान।
तीन लोक की सम्पदा, सो गुरु दिन्ही दान।।
यानी... पूरी दुनिया में गिरु के समान कोई दानी नहीं है और शिष्य के समान कोई याचक नहीं है। संत कबीर का ये दोहा गुरु और शिष्य के अनमोल, अमृत समान रिश्ते की महिमा का बखान करने के लिए काफी है। शिक्षक केवल पाठ्यक्रम के ज्ञान से ही शिक्षक नहीं होते बल्कि वे जीवन के पाठों के भी आदर्श होते हैं। उनकी मेहनत, समर्पण और शिक्षण के कार्य ने हमें सिखाया है कि कैसे अपने सपनों और भविष्य की ओर कदम बढ़ाया तथा खुद की और समाज को नई दिशा दें। मौके पर श्रृष्टि कुमारी, मधु कुमारी, प्रेरणा कुमारी, रानी कुमारी, सचिन कुमार, सुरेंद्र कुमार, शिवम कुमार, गोविंद कुमारआदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।