लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम कार्यालय प्रांगण में किया गया, जिसमें प्राणि उद्यान लखनऊ के समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।
नवाब बाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में वन्य प्राणि सप्ताह-2024 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सारस प्रेक्षागृह के सामने वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के उपलक्ष्य में लगे स्टॉल का अवलोकन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा वन्य जीव संरक्षण पर आधारित निकाली गयी रैली एवं गोल्फ कार को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश, सुनील चौधरी, प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश, अदिति शर्मा, निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ, डा० उत्कर्ष शुक्ला, उप निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ, दिनेश बडोला, क्षेत्रीय वनाधिकारी, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के साथ वन विभाग एवं प्राणि उद्यान के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्राणि उद्यान, लखनऊ की निदेशक, अदिति शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि महोदय एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्राणि उद्यान, लखनऊ की निदेशक, अदिति शर्मा द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत
करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति हमारा उत्साह बढ़ाती है। उन्होंने अंगीकताओं और सी०एस०आर० फण्ड से प्राणि उद्यान की सहायता करने वाली संस्थाओं (इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन, एन०टी०पी०सी०, रिलायंस फाण्डेशन, कैनरा बैंक, रैडिको खेतान एवं एस०के० फाइनेंस) का स्वागत करते हुए कहा कि जब बड़ी संस्थायें वन्य जीवों के संरक्षण हेतु उनका अंगीकरण करती हैं तो यह
आम जनमानस को भी वन्य जीवों के संरक्षण में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित करती है। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ की वार्षिक रिपोर्ट का अनावरण किया गया।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव, उत्तर प्रदेश, लखनऊ संजय श्रीवास्तव ने वन्य प्राणि सप्ताह-2024 एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती की शुभकामनाएं दी। स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वन्य प्राणि सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में आप सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले वर्ष वन्य प्राणि सप्ताह में वन्य जीवों का अंगीकरण करने वाली की संख्या इससे भी अधिक होगी तथा प्राणि उद्यान, लखनऊ आने वाले समय में नई ऊँचाइयों पर पहुंचेगा।
मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्राणि उद्यान में लगाये गये 32 सी०सी०टी०वी० कैमरा का शुभारम्भ कर अवलोकन एवं संचालन किया गया।
प्राणि उद्यान, लखनऊ को सी०एस०आर० के माध्यम से 02 गोल्फ कार्ट उपलब्ध कराने वाली संस्था इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन के महाप्रबन्धक अतुल कपूर ने कहा कि प्राणि उद्यान की निदेशक की ओर से संस्था को सी०एस०आर० का प्रस्ताव प्राप्त हुआ तो संस्था ने 02 गोल्फ कार्ट प्राणि उद्यान को प्रदान किया गया। इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन भविष्य में सी०एस०आर० माध्यम से प्राणि उद्यान का सहयोग करता रहेगा।
प्राणि उद्यान, लखनऊ की सफेद बाधिन विशाखा का अंगीकरण करने वाली कैनरा बैंक,
लखनऊ अंचल के महाप्रन्धक रंजीव कुमार वन्य प्राणि सप्ताह-2024 एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी बैंक द्वारा सफेद बाधिन विशाखा का अंगीकरण किया गया। वन्य जीवों का संरक्षण अत्यन्त आवश्यक है। भविष्य कैनरा बैंक प्राणि उद्यान में इस प्रकार के अच्छे कार्य करती रहेगी।
प्राणि उद्यान में सी०एस०आर० माध्यम से आर०ओ० वॉटर कूलर उपलब्ध कराने वाली संस्था रेडिको खेतान के मनोज गुप्ता ने कहा कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि प्राणि उद्यान, लखनऊ ने उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया। इसके लिए उन्होंने निदेशक, प्राणि उद्यान, लखनऊ को धन्यवाद दिया।
प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश वन निगम सुनील चौधरी ने कहा कि अत्यन्त हर्ष का विषय है कि वन्य प्राणि सप्ताह 02-08 अक्टूबर को देश एवं प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण सप्ताह होता है क्योंकि सप्ताह भर होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से वन, वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की जानकारी दी जाती है एवं विद्यार्थियों हेतु शिक्षाप्रद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। निदेशक, प्राणि उद्यान की सराहना करते हुए कहा कि वह बहुत ही लगन, मेहनत और अच्छा कार्य करने वाली अधिकारी है। उन्होंने अंगीकताओं तथा सी०एस०आर० माध्यम से प्राणि उद्यान की सहायता करने वाले व्यक्तियों/ संस्थाओं को धन्यवाद दिया तथा उत्तर प्रदेश वन निगम द्वारा बहराइच से रेस्क्यू कर लाये गये भेड़िया का
अंगीकरण करने की घोषण की।
सुनैयना चौधरी द्वारा प्राणि उद्यान की लेपर्ड कैट का अंगीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि प्राणि उद्यान हमेशा से बच्चों के लिए शिक्षाप्रद जानकारी देते रहे हैं। श्रीमती चौधरी ने सभी को वन्य प्राणि सप्ताह की शुभकामनायें दी।
रश्मि श्रीवास्तव द्वारा प्राणि उद्यान के कछुए का अंगीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि खरगोश एवं कछुए की कहानी से प्रेरित होकर कछुए का अंगीकरण किया है। मुख्य अतिथि सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश
ने कहा कि प्राणि उद्यान के अधिकारी एवं कर्मचारी जिस प्रकार से कार्य करते हैं वह अनुकरणीय है। सी०एस०आर० माध्यम से वन्य जीवों के संरक्षण हेतु जब बड़ी संस्थायें जुड़ती है तो अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है। प्राणि उद्यान अब रेस्क्यू किए गये वन्य जीवों को भी संरक्षण देते है और उनकी देखभाल करते है। उन्होंने कहा कि उन्हें प्राणि उद्यान, लखनऊ का भ्रमण करने का अनुभव लगभग 54 वर्ष का है परन्तु पिछले कुछ वर्षों में प्राणि उद्यान में काफी परिवर्तन हुआ है और इसके लिए प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
निदेशक प्राणि उद्यान अदिति शर्मा द्वारा मंच पर उपस्थिति सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
डा० उत्कर्ष शुक्ला, उप निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ द्वारा समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वन्य प्राणि सप्ताह 2024 के शुभारम्भ समारोह का संचालन बिन्दु जैन द्वारा किया गया।
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ में "वन्य प्राणि सप्ताह 2024" के अवसर पर दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को वन्यजीव एवं पर्यावरण पर आधारित वाइल्ड लाइफ फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं सारस संरक्षण पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्राणि उद्यान का भ्रमण किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
छात्र-छात्राओं को आज ही पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा प्रथम पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को दिनांक 08 अक्टूबर, 2024 को वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा।