संवाददाता रियासत अली
रामकोट-सीतापुर। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर कस्बा रामकोट सहित क्षेत्र भर में धूमधाम से जश्न-ए-आजादी का पर्व मनाया गया। सरकारी कार्यालय हो या शिक्षण संस्थान हर जगह, हर घर तिरंगा लहराकर लोगों ने भारत माता को प्रणाम किया और आजदी की जंग में शामिल सभी बलिदानियों को नमन किया। परतंत्रता की बेड़ियों में जकड़ी भारत माता को आजाद कराने के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सुबह से लेकर देर शाम तक वंदेमातरम, भारत माता की जय की गूंज सुनाई देती रही।
कस्बा स्थित केपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधक डॉ. आरके यादव ने ध्वज फहराया और देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। प्रबंधक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व जंग-ए-आजादी में प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों को नमन किया। विद्यालय में ध्वजारोहरण के बाद मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम हुआ। राष्ट्रीय गीत व नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित हुए।
डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर में उप अधिशासी निदेशक टीएन सिंह ने ध्वजारोहण कर सुरक्षा कर्मियों की परेड की सलामी ली। मौजूद सभी कर्मचारियों व किसानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों को याद कर उनको श्रद्धांजलि दी।
भारतीय किसान मंच के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने ध्वजारोहण कर स्वत्रंता दिवस मनाया। मौजूद सभी ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
अनीता नर्सिंग होम में डॉ विपिन कुमार ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर आशीष पाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कस्बे के प्रमुख प्रॉपर्टी डीलर्स उमेश गुप्ता ने अपने आवास पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। मौके पर मौजूद सभी को मिठाईयां वितरण कर शुभकामनाएं दी।
रामकोट ग्राम प्रधान रामनिवास उर्फ पप्पू वर्मा ने अपने आवास पर ध्वजारोहण के बाद बच्चों को मिठाइयां वितरण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर आशू वर्मा, लकी वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद थे