एहतेशाम खान राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद जिला हेड रिपोर्टर फतेहपुर
आज दिनांक 02-12-2022 को ओ0पी0 यादव इंटर कॉलेज बिलंदा फतेहपुर में कार्यक्रम यातायात जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्य अवधेश प्रताप सिंह यादव ने छात्र एवं छात्राओं को बताया कि आप लोग आने-जाने के समय सावधानी पूर्वक एवं सड़क सुरक्षा में बताए गए निशान तथा चौराहे पर लगे संकेतांक का पालन करते हुए यात्रा करें एवं अपने पिता भाई को बिना हेलमेट के घर से निकलने न दें व किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन करके गाड़ी न चलाने की कसम दिलाएं क्योंकि पिता अपने पुत्र/पुत्री की भावात्मक अपील को जरूर मानेंगे एवं इस मौके पर थाना चौकी से आए प्रशासनिक लोगों ने भी सड़क में सुरक्षित चलने के तरीकों से अवगत कराया इस मौके पर हसवा चौकी से आए हुए नागेंद्र कुमार, राहुल कुमार एवं ग्राम प्रधान मोहम्मदपुर नेवादा राजबहादुर यादव एहतेशाम खान निवासी सांडा विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मवीर लोधी बलराम श्री कृष्ण इंटर कॉलेज चितीसापुर फतेहपुर व विद्यालय स्टाफ अखिलेश श्रीवास्तव मुलायम सिंह यादव योगेंद्र यादव चंद्रप्रकाश जी श्रीराम द्विवेदी मारूफ जी रोहित यादव शिवकुमार रामसूरत जी रानी जी प्रियंका जी चंचल मिश्रा जी कृति रूबी आदि लोग उपस्थित रहे