शिक्षा

सूरजपुर:-कलेक्टर ने किया विभिन्न छात्रावास एवं आश्रम का निरीक्षण


राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद
आश्रम छात्रावास में अधीक्षक एवं सुरक्षा कर्मियों को नियमित उपस्थित रहने के कड़े निर्देश दिए

छात्रावास में सफाई व्यवस्था नियमित करने के कड़े निर्देश दिए

सूरजपुर । कलेक्टर इफ्फत आरा ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र ओड़गी ब्लॉक के एकलव्य कन्या छात्रावास,बालक छात्रावास, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं कन्या आश्रम ओड़गी का निरीक्षण किया ।
कलेक्टर ने बच्चों के शयन कक्ष ,शौचालय, रसोई , भोजन कक्ष, कंप्यूटर कक्ष,अध्ययन कक्ष, पेयजल व्यवस्था, बागवानी का जायजा लिया। उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एकलव्य कन्या छात्रावास के निर्माणाधीन कार्यो की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की तथा भवन निर्माण समय अवधि में गुणवत्ता युक्त बनाने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्रम छात्रावास में सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा नियमित सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री आरा ने कन्या आश्रम छात्रावास के अधीक्षककाओं की अनुपस्थिति पर गंभीरता लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने छात्रावास में अधीक्षक एवं सुरक्षा कर्मियों गार्ड्स को नियमित उपस्थित रहने निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने छात्रावास में पानी व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, भोजन व्यवस्था सहित अन्य सभी जरूरी चीजों को रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने छात्रावास में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी नियमित लेने के निर्देश दिए हैं तथा वैकल्पिक व्यवस्था में मेडिसिन आदि रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मनरेगा एपीओ डॉ के एम पाठक सहित छात्रावास के कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित थे।