ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अलीगढ़ में एसीएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट स्टडीज ने फ्रेशर्स के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। एसीएनसीईएमएस के एमबीए, बीटेक और डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग लिया। 150 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सबसे पहले प्रबंधन विभागाध्यक्ष विकास सारस्वत ने कार्यक्रम का परिचय दिया। एसीएनसीईएमएस के निदेशक डॉ. एम.वसी बेग ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम के महत्व को साझा किया। डॉ. बेग ने एसीएनसीईएमएस के नियम और विनियमन भी साझा किए। डॉ. बेग ने अध्यक्ष डॉ. आर.ए.चौधरी साहब को धन्यवाद दिया। डॉ. आर.ए.चौधरी साहब ने शिक्षा के प्रति अपने समर्पण के लिए एसीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की स्थापना की। डॉ. बेग ने महानिदेशक डॉ. मोहम्मद अनवर और एसीएनसीईएमएस के पूरे स्टाफ को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।