शिक्षा

पहली बारिश भी नहीं झेल सकी दो माह पहले बनी राजकीय हाइस्कूल की नवनिर्मित बाउंड्री एक हिस्से की दीवाल टूटी

✍जिला ब्यूरो चीफ सुनील पाण्डेय
चित्रकूट -राजकीय हाइस्कूल सिरावल में जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत लगभग 280 मी0 बाउंड्री को कार्यदाई संस्था ने जून माह में बनाकर तैयार किया था कि इस नवनिर्मित बाउंड्री की एक तरफ की दीवाल बीते 10 अगस्त को भरभराकर गिर गई l विद्यालय की प्रधानाचार्य ने मामले की लिखित सुचना जिलाधिकारी, सीडीओ समेत जिलापंचायत डीआईओएस तक को अवगत करा दिया है l
प्रधानाचार्य के अनुसार इस विद्यालय में बाउंड्री नहीं थी जिसके लिए मांग की गई थी तो जिलापंचायत ने बनवाने का आश्वासन दिया था ग्रामीण बताते हैं कि उक्त बाउंड्री निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है पीलर से बनना चाहिए और छड़ का एक लेंटर ऊपर डालना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया उधर बाउंड्री के कुछ हिस्से में दरार भी देखी गई हैl प्रधानाचार्य डा मोनिका यादव ने बताया कि विद्यालय में 122 नामांकित छात्र संख्या है विद्यालय के आने जाने के रास्ते में पानी भरा रहता है जिससे आने जाने में बच्चों को परेशानी होती है ठेकेदार चेतन तिवारी ने बताया की एस्टीमेट के आधार पर राजकीय हाई स्कूल सिरावल की बाउंड्री का निर्माण कराया गया है उसके एस्टीमेट में पिलर नहीं था l