गरीब बेटी की शादी में दिया गया आर्थिक सहयो मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट ने दिखाया एक बार फिर दरियादिली यह सच है कि संगठित होकर एक संगठन के माध्यम से समाज को बहुत कुछ दिया जा सकता है। ज़ी हां सच है कि जब जागो तभी सवेरा यदि सोच सकारात्मक रखें तो मुश्किल कार्य भी आसान हो जाता है।
तहसील रानीगंज गौरा ब्लाक के अन्तर्गत आने वाली ग्राम सभा रामापुर के रहने वाले मोहम्मद कासिम मनिहार की बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग करने का प्रस्ताव ज़िला अध्यक्ष प्रतापगढ़ के पास आया। जिसमें मोहम्मद कासिम मनिहार के द्वारा बताया गया कि मेरी माली हालत ठीक नहीं है मैं चाहता हूं कि मेरे बेटी की शादी में मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट आर्थिक सहयोग करें।
मोहम्मद कासिम के अनुरोध पर आज़ दिनांक 29/01/23 को प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद शफीक मनिहार, ज़िला अध्यक्ष प्रतापगढ़ सूफ़ी डॉ मुश्ताक अहमद, ज़िला महासचिव अमीन सिद्दीकी, ज़िला सचिव शाहिद अली सिद्दीकी, ज़िला मीडिया प्रभारी सद्दाम हुसैन, एवं मुश्ताक अहमद ब्लाक अध्यक्ष लालगंज के मौजूदगी में मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ़ से ₹21,000/- का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।इस मौके पर मोहम्मद कय्यूम,मो रफीक, अब्दुल अज़ीज़,मो मुबीन आशिक अली,सादिक अली,मो कलीम, अख्तर हुसैन, इज़हार अली बी डी सी, मौलाना हासिम अब्दुल जब्बार,मो माजिद,मो क़ासिम,आदि लोग मौजूद रहे।
मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के इस सराहनीय कार्य की सराहना रामापुर के सभी मनिहार के लोगों ने किया। और सभी लोगों ने ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण किया। ज़िला अध्यक्ष प्रतापगढ़ ने कहा कि हम सब मिलकर इसी तरह आगे भी समाज में ऐसे ही कार्य करते रहेंगे। मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट हमेशा समाज में ग़रीब, यतीम, बेवा, बेसहारा लोगों की मदद करता रहेगा।
रिपोर्ट:-संतोष तिवारी के साथ शमशेर विश्वकर्मा